Amit Shah attack on Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा। अमित शाह ने शनिवार (10 सितंबर) को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को पहले देश के इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। राजस्थान के जोधपुर में बीजेपी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “राहुल बाबा ने विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। साथियों मैं उन्हें और कांग्रेसियों को संसद में उनके भाषण का एक वाक्य याद दिलाना चाहता हूं।” इस दौरान शाह ने कहा, कांग्रेसियों ने संसद में कहा था भारत एक राष्ट्र नहीं है। अरे राहुल बाबा आपने इसे किस किताब में पढ़ा है? ये वो मुल्क है, जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।”
दरअसल, अमित शाह राजस्थान में बोल रहे थे, जहां अगले साल चुनाव होने हैं। जोधपुर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र से राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, “गहलोत सरकार को उखाड़कर फेंक देना है।” उन्होंने कहा कि “गहलोत साहब जोधपुर से हैं। मैं उनके गांव आया हूं और कह रहा हूं कि गहलोत जी, ध्यान से सुनिए, राहुल बाबा से आपने जो बेबुनियाद वादे किए थे। उनके वादों की याद दिलाने आया हूं। पांच साल पूरे होने को हैं। बीजेपी आपसे आपका हिसाब मांग रही है।”
सीएम के गृह जिला में गहलोत पर बरसे
बता दें कि जोधपुर सीएम गहलोत का गृह जनपद है और वो यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में गहलोत जोधपुर के सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं। वहीं, अपने संबोधन से पहले अमित शाह ने शनिवार (10 सितंबर) को पार्टी के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के समापन सत्र की अध्यक्षता की। शाह ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा हत्या और करौली हिंसा को लेकर भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधा।
तनोट मंदिर में अमित शाह ने की पूजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा। केवल ये दो राज्य जहां वह अपने दम पर सत्ता में है। इससे पहले दिन में अमित शाह ने जैसलमेर जिले के तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में पर्यटन विकास कार्य की आधारशिला भी रखी और पट्टिका का अनावरण भी किया। वह शुक्रवार (9 सितंबर की) शाम जैसलमेर पहुंचे थे। इसके बाद शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर से तनोट पहुंचे थे।