Mission Shakti: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मिशन शक्ति की सफलता की घोषणा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डीआरडीओ को बधाई देते हुए उन पर तंज कसा था। इसके जवाब में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि विरासत की राजनीति करने वाले के लिए वैज्ञानिकों की ये सफलता भी ड्रामा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण तो अंतरिक्ष में हुआ लेकिन लगता है जमीन पर भी कुछ लोगों को चोट पहुंची है।

राहुल के ट्वीट पर शाह का पलटवार: दरअसल, 27 मार्च को पीएम मोदी ने मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी देश को दी थी। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा था। इसके बाद अमित शाह ने भी पलटवार करते हुए राहुल के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि वंशवाद की राजनीति करने वाले को पूरा देश स्टेज ही लगता है। शाह ने लिखा, उनके (राहुल) लिए सैनिकों का बलिदान ड्रामा है, वैज्ञानिकों की सफलता भी ड्रामा है। उन्होंने बताया कि विरासत की राजनीति करने नेताओं का काम सिर्फ देश को लूटना और कमजोर करना है। इसके पहले शाह ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा था कि एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण तो अंतरिक्ष में हुआ लेकिन लग रहा है जमीन पर भी कुछ लोगों को चोट पहुंची है।

National Hindi News Today LIVE: दिन भर की खबरों की यहां क्लिक करें 

क्या था राहुल गांधी का ट्वीट: बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई दी और इसके बाद पीएम मोदी पर तंज भी कसा था। उन्होंने लिखा, ”वेल डन डीआरडीओ, हमें आपके काम पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर-डे की बधाई देना चाहूंगा।”

 

पीएम मोदी का भाषण: बता दें कि 27 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि ‘मिशन शक्ति’ के तहत भारत ने स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए सेट’ द्वारा करीब तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया। इसके बाद पीएम ने कहा कि हमारा देश अंतरिक्ष में निचली कक्षा में सैटेलाइट को मार गिराने का कारनामा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। बता दें कि अभी तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के पास थी।