इलाहाबाद भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन सोमवार (13 जून) को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और भाजपानीत राजग सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने देश की राजनीति में आने वाले बदलाव को रेखांकित करते हुए उसमें भाजपा की भूमिका को शामिल किया। अरुण जेटली ने कहा, ‘मौजूदा दौर में देश की राजनीति महत्वपूर्ण मोड़ ले रही है और भाजपा की इसमें अहम भूमिका है।’ जेटली ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी साख बढ़ाई है। उन्होंने असम में पार्टी की अभूतपूर्व जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय में दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी भाजपा अपनी सार्थकता कायम करेगी। उन्होंने कहा, ‘सरकार की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह ही बरकरार है, भाजपा जहां कमजोर थी वहीं मजबूत हुई है।’