प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया कि युवा जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।प्रधानमंत्री ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कुछ कालखंड के लिए जम्मू कश्मीर को सीधे केंद्र सरकार के शासन में रखने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। ’’ उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें।

रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज कल और परसों बंद रहेंगे। अगले आदेश मिलने तक यहां धारा 144 जारी रहेगी। वहीं जम्मू और कश्मीर के जम्मू जोन के आईजीपी वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए किश्तवाड़ और डोडा जिलों का दौरा किया।

 

Live Blog

04:24 (IST)09 Aug 2019
बंद हैं फोन और इंटरनेट सेवाएं

जम्मू-कश्मीर में  धारा 144 लागू है। फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

03:17 (IST)09 Aug 2019
जारी किए निर्देश

जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी ने डिविजन, जिला स्तर और श्रीनगर सिविल सेक्रेटेरिएट में सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने काम पर लौटें। 

01:44 (IST)09 Aug 2019
सशस्त्र बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम और भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। बिपिन रावत ने बताया कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है और सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं।

00:56 (IST)09 Aug 2019
जारी रहेगी धारा 144

रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज कल और परसों बंद रहेंगे। अगले आदेश मिलने तक यहां धारा 144 जारी रहेगी।

00:32 (IST)09 Aug 2019
वर्तमान स्थिति का दौरा किया

जम्मू और कश्मीर के जम्मू जोन के आईजीपी वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए किश्तवाड़ और डोडा जिलों का दौरा किया।