प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया कि युवा जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।प्रधानमंत्री ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कुछ कालखंड के लिए जम्मू कश्मीर को सीधे केंद्र सरकार के शासन में रखने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। ’’ उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें।
रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज कल और परसों बंद रहेंगे। अगले आदेश मिलने तक यहां धारा 144 जारी रहेगी। वहीं जम्मू और कश्मीर के जम्मू जोन के आईजीपी वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए किश्तवाड़ और डोडा जिलों का दौरा किया।
जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है। फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी ने डिविजन, जिला स्तर और श्रीनगर सिविल सेक्रेटेरिएट में सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने काम पर लौटें।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम और भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। बिपिन रावत ने बताया कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है और सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं।
रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज कल और परसों बंद रहेंगे। अगले आदेश मिलने तक यहां धारा 144 जारी रहेगी।
जम्मू और कश्मीर के जम्मू जोन के आईजीपी वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए किश्तवाड़ और डोडा जिलों का दौरा किया।