बिना कार्तिक पूर्णिमा के ही इस गर्मी में दीपों की जगमगाहट से काशी के घाट रोशन हो उठे थे। ये अलौकिक दृश्य देख आने-जाने पर्यटक और स्थानीय लोग भी आश्चर्य चकित थे। आकाशीय दीप के साथ घाट की सीढ़ियों पर दीप जल रहे थे। उसके साथ मां गंगा की आरती भी हुई। ये सब देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है।
तभी एक तरफ से माइक से तेज आवाज आई लाइट, कैमरा, साउंड तो लोगों की नजर मशहूर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट पर पड़ी, जो ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए शुक्रवार (31 मई) को बनारस पहुंचे थे। रविवार (02 जून) से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म कलाकारों को देखने के लिए घाट पर लोग उमड़ पड़े थे।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
रविवार की शाम फिल्म के गाने को शूट करने के लिए पूरा सेट ऐसा बनाया गया था जैसे देव-दीपावली का नजारा हो। सूरज ढलते ही शूटिंग शुरू हुई। फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा- रेडी एवरी वन, ओके लाइट, साउंड, कैमरा। निर्देशक के इतना कहते ही सहायक निर्देशक ने क्लैप के लिए कैमरे के आगे हाथ बढ़ा कर कहा सीन वन-शॉट वन। फिर अयान ने जैसे ही एक्शन कहा, घाट पर हलचल तेज हो गई। इसी भीड़ का हिस्सा बने रणबीर कपूर भी अस्सी घाट की ओर से बढ़ते हुए सेट पर बनाए गए गंगा अवतरण की झांकी की ओर बढ़े। पहले ही प्रयास में यह शॉट ओके हो गया।

इसके बाद ऐसा ही शॉट आलिया भट्ट पर फिल्माया गया। आलिया हरिश्चंद्र घाट की ओर से उसी झांकी की ओर बढ़ी। दोनों कलाकारों ने अपने-अपने पहले सीन बिना रीटेक के पूरे कर लिए लेकिन दोनों के दोनों ओर से एक दूसरे की ओर बढ़ने के दृश्य को वाइड एंगल से फिल्माने के लिए कई बार प्रयास करने पड़े। इसके बाद गंगा आरती और दीपदान के दौरान आलिया-रणबीर के एक दूसरे के आसपास होने के दृश्य भी फिल्माए गए।
शूटिंग के दौरान चेतसिंह घाट के दोनों छोर से लोगों का आना-जाना रोक दिया गया था। लोगों को सेट से दूर ही रोकने के लिए निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। शूटिंग शुरू होने से एक रात पहले शनिवार (01 जून) को मध्यरात्रि में आलिया और रणबीर ने सेट पर पहुंचकर पूर्वाभ्यास किया था। सूत्रों के मुताबिक आलिया और रणबीर रात करीब पौने बारह बजे बृजराम पैलेस, दरभंगा घाट से बोट के जरिये चेतसिंह घाट पहुंचे थे।
Bihar News Today, 03 June 2019: महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें