Al Zawahiri Killed: अलकायदा चीफ और अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमलों के मास्टरमाइंड अयामिन अल जवाहिरी को सीआईए ने एक ड्रोन स्ट्राइक में रविवार को मार गिराया। अमेरिका ने अलकायदा के सरगना पर करीब 200 करोड़ रू (25 मिलियन डॉलर) का इनाम रखा था। अलकायदा प्रमुख के मारे पर खुशी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे कभी भी आत्ंकवाद व आतंकवादियों के समर्थक नहीं रहे और ना कभी रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ‘ओसामा जी’ वाले बयान पर सफाई का वीडियो भी शेयर किया है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी के खात्मे की सराहना करता हूं। अच्छा तालिबान और बुरा तालिबान जैसा कुछ नहीं है। यह एक भ्रम है। इसे दुनिया जितना जल्दी समझ ले, उतना ही मानवता के लिए यह बेहतर है। जो कोई भी नफरत और हिंसा को बढ़ावा देता है वह समाज के लिए अभिशाप है।”
इसके अलावा उन्होंने ‘ओसामा जी’ वाले बयान को लेकर होने वाली आलोचनाओं पर सफाई दी और कहा, “मेरे भाजपा संघी मित्रों, आपको झूठ बोलने की बीमारी है। मैं कभी भी आत्ंकवाद व आतंकवादियों का समर्थक नहीं रहा और ना कभी रहूंगा। चाहे वह किसी देश का हो या किसी भी धर्म का हो।”
इस ट्वीट के साथ उन्होंने 2011 का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्टार न्यूज के साथ बात कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी सफाई देते हुए कहते हैं, “क्या आप उम्मीद करते हैं कि दिग्विजय सिंह किसी आतंकी के लिए आदरणीय और माननीय कहेगा या ‘जी’ कहेगा। व्यंग्यात्मक टिप्पणी करना अब गुनाह हो गया है। ओसामा बिन लादेन हमारे लिए या हमारी पार्टी के लिए सम्माननीय नहीं हो सकता।”
क्या था वह बयान जिस पर मचा था बवाल
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर कांग्रेस नेता ने तब प्रतिक्रिया दी थी, जिस पर जमकर बवाल हुआ था। 5 मई 2011 को एक बयान में दिग्विजय सिंह ने कहा था, “ओसामा बिन लादेन आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और हमें इस बात की प्रसन्नता है कि उन पर जो कार्रवाई हुई है, हम उसका स्वागत करते हैं। लेकिन इस बात पर हमें आश्चर्य है कि पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी से 100 गज की दूरी पर ये ओसामी जी जो कई बरसों से रह रहे थे, पाकिस्तान आर्मी और पाकिस्तान सरकार क्या कर रही थी? उस पर आज प्रश्न चिन्ह लगता है।”