Kannauj Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सपा चीफ अखिलेश यादव खुद कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। कल 12 बजे उनका नामांकन होगा।ऐसी अटकलों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव का रिएक्शन आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि कल तक आप सभी लोगों को पता चल जाएगा।

समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से फिलहाल लालू प्रसाद यादव के दामाद और अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप को प्रत्याशी बनाया है। तेज प्रताप पहले भी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन ऐसी चर्चा है कि उनका टिकट कट सकता है। कहा जा रहा है कि अखिलेश खुद अपनी पुरानी सीट से मैदान में उतर सकते हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में इतिहास बन जाएगी। उन्होंने कहा, “अखबारों में पढ़ा है कि विदेशी पत्रकार को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है, सच्चाई यह है कि संस्थाएं बीजेपी के लिए काम कर रही हैं। इस सरकार से सवाल है कि आपकी क्रेडिबिलिटी क्या है, प्रधानमंत्री ने कहा, यह भाषा कैसी है, चुनाव आयोग क्या कर रहा है, आप सवालों से बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हो।”

कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना इसलिए जताई जा रही है कि क्योंकि पार्टी के स्थानीय नेताओं की मांग है कि तेज प्रताप की जगह पर खुद अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ें। हालांकि, इस पर अभी भी आधिकारिक फैसला पार्टी की तरफ से ही लिया जाएगा।

कौन हैं तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव के पिता का नाम रणवीर सिंह यादव था। 36 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया। वो अखिलेश यादव के चचेरे भाई थे। रणवीर सिंह यादव राजनीति में सक्रिय थे और ब्लॉक प्रमुख भी रहे। उसके बाद उनकी पत्नी मृदुला यादव भी सैफई की ब्लॉक प्रमुख रहीं। तेज प्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं।

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने क्या कहा?

कन्नौज से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश जी को कन्नौज से चुनाव लड़ना चाहिए। उन्हें लगता था कि यहां से किसी को लड़ाकर जीत लेंगे। पाठक ने कहा कि यहां से यहां से कोई भी चुनाव लड़े जमानत जब्त होगी। अच्छा है कि वो खुद आ रहे यहां, भ्रम टूट जाएगा।