Akhilesh Yadav Tell PM Candidate for Opposition: 9 अगस्त को बिहार की सत्ता में हुए परिवर्तन के बाद से पूरे देश के विपक्षी खेमे उम्मीद की एक लहर दौड़ गई है। पिछले लगभग दो दशक से भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से केंद्र की सत्ता पर कब्जा किया है तब से क्षेत्रीय दलों की नींद हराम हो गई है। बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने से नीतीश कुमार का नाम तेजी से पीएम पद के लिए विपक्ष की ओर से उछाला जा रहा है। हालांकि नीतीश कुमार ने इसके लिए साफ तौर पर इनकार किया है उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीधे तौर पर कहा कि वो इस रेस से बाहर हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जब पीएम कैंडिडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नीतीश कुमार का नाम नहीं लेकर किसी और को ही पीएम पद का उम्मीदवार बता दिया।
जब अखिलेश बिहार सरकार परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया,तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि ये विपक्ष के लिए बेहतरीन संकेत हैं। वहीं जब अखिलेश यादव से विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को बतौर उम्मीदवार पूछा गया तो उन्होंने ममता बनर्जी का और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का नाम लिया। नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली है। नीतीश कुमार के इस कदम के बाद बीजेपी को बिहार में मुंह की खानी पड़ी। जिसके बाद से विपक्ष में एक नई लहर दिखाई दी है।
बिहार में NDA गठबंधन टूटने से जागी उम्मीदें
वेब पोर्टल यूपी तक की टीम ने जब अखिलेश यादव से इस बारे में सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष की ओर अगले पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं तो अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा, ‘आने वाले समय में जैसे बिहार में बीजेपी का सफाया हुआ है, वैसे ही अन्य प्रदेशों में भी जनता और राजनीतिक दल मिलकर बीजेपी का सफाया करेंगे।’
Nitish Kumar नहीं है PM Candidate के लिए अखिलेश की पहली पसंद
वहीं जब अखिलेश यादव से विपक्ष की ओर से नेतृत्व की बात पूछी गई कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष का नेतृत्व करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘नेतृत्व को लेकर अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है। ये हम अभी नहीं तय कर सकते हैं लेकिन देश में बहुत बड़े-बड़े नेता हैं जो इस प्रयास में हैं। ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर हो सकते हैं तो आने वाले समय में क्या कुछ होगा ये हम नहीं कह सकते हैं लेकिन देश की जनता बदलाव चाहती है।’
BJP सरकार पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
बीजेपी और केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘व्यापारियों को जीएसटी ने मार दिया और युवाओं को बेरोजगारी ने मार दिया। आप सोचिए कि 12 जिलों में भर्ती है और एक लाख तेरह हजार नौजवानों ने आवेदन किए हैं। इनमें से एक लाख दस हजार बेरोजगार लौटेंगे। आप अभी गाजीपुर में निकालिए भर्ती, आजमगढ़ में निकालिए, बलिया में निकालिए भर्ती तब आप देखिए देश में कितनी बेरोजगारी है।’