प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल और बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना था। निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने वहां पर कई कमियां मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और अस्पतालों की दुर्दशा पर शर्मिंदगी जताई। अब इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनपर तंज कसा है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अस्पतालों की दुर्दशा के लिए ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जी ने जब खुद कह दिया है कि स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों की वर्तमान हालत को देखकर वो शर्मिंदा हैं तो और क्या कहना।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- “उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जी ने जब स्वयं कह दिया है कि स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों की वर्तमान हालत देखकर वो शर्मिंदा हैं तो और क्या कहना। ये एक अच्छी बात है क्योंकि सत्य को स्वीकार करने से ही सुधार का मार्ग निकलता है। एक सलाह : वो आलोचना पर FIR करनेवालों व बुल्डोजर से बचकर रहें।”

जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई फटकार- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को अकेले ही बाराबंकी जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पर्ची बनवाई और मरीजों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल में उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में कई कमियां मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल- योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे ब्रजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल में इस बात से नाराज दिखाई दिए कि 7 काउंटर होने के बाद भी एक ही काउंटर से पर्ची बनाने का काम किया जा रहा था। उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग कमरों में जाकर वहां हालात का जायजा लिया। बीते दिनों उन्होंने राजधानी लखनऊ के केजीएमयू पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना था।