Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन को लगातार उनके सहयोगी छोड़कर जा रहे हैं। शुक्रवार (29 जुलाई) को जब पूर्व मुख्मयंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सहित यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमले बोले। अखिलेश यादव ने कहा, ‘ये पहली सरकार है जो रक्षाबंधन से पहले, जन्माष्टमी से पहले और भोले नाथ पर दूध चढ़ाने पर टैक्स लगा ले। और मंहगाई पर बोलो क्या हुआ डीएपी बोलो कहां पहुंच गई, खाद कहां पहुंच गई, गैस सिलिंडर कहां पहुंच गया? और रुकिए डॉलर और रूपया कहां पहुंच गया नीचे जा रहा है या ऊपर पहुंच गया? ये तो कहते थे कि हम जानते हैं रूपया कैसे नीचे जाता है?’
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ईडी का फुलफॉर्म मीडिया को बताया। ईडी का मतलब एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी। ये भी एक थाना बन गया है। इस थाने से जिसे चाहो आप परेशान कर लो। ये सरकार के इशारे पर टारगेटेड लोगों को परेशान किया जा रहा है और एक ही नहीं सबको बारी-बारी से परेशान किया जाएगा। 10 लाख से ज्यादा का कारोबार कर लो ईडी आ जाएगी। तुम ज्यादा खिलाफ दिखाओगे तो चैनल पर ईडी आ जाएगी। इन मुद्दों पर डिबेट होनी चाहिए सरकार जब सदन में इन मुद्दों पर बात करने के लिए ही नहीं तैयार है तो क्या करेंगे आप?
Akhilesh Yadav बताया किसके साथ करेंगे गठबंधन
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो लोग बीजेपी से मिले होंगे उनसे क्या उम्मीद करेंगे आप? यहां सुरक्षा नहीं मिल रही है किसी को, कौन नहीं जानता है इस बात को? इसीलिए मैंने बोल दिया जिसे जहां सम्मान मिले वो स्वतंत्र है जाने के लिए।’ जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि आप किसके साथ गठबंधन करेंगे अब तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, हम अकेल लड़ रहे हैं और जो दल हमारे साथ अभी हैं हम उन्हीं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। अखिलेश यादव ने बताया अग्निपथ योजना में विरोध के चलते समाजवादी समर्थित यादव लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा गया। अखिलेश यादव ने अग्निवीर स्कीम को लेकर कहा, ये उन देशों की नकल कर रहे हैं जो संपन्न देश हैं आप इस माहौल में उन्हें वो सब दे पाएंगे जो अन्य देशों में दिया जा रहा है? भारत का नौजवान सपने देखता है वर्दी पहनने के आप उसके सपनों को तोड़ना चाहते हैं।
अखिलेश यादव ने बताई Lok Sabha Election 2024 की तैयारी
अखिलेश यादव ने हमला जारी रखते हुए कहा, ‘किसान बेचारा वहीं का वहीं खड़ा देख रहा है। खाद महंगी, डीएपी महंगी, सिंचाई महंगी, बिजली महंगी, इलाज महंगा, पढ़ाई महंगी और उद्योगपतियों को लोन पर लोन दिए जा रहे हैं ये सरकार किसानों के साथ नहीं ये उद्योगपतियों के साथ खड़ी है।’ जब उनसे पूछा गया कि 2024 लेकर क्या तैयारी है तो अखिलेश यादव ने कहा, ‘2024 की हमारी तैयारी चलती रहेगी हम संस्था के सहारे हम अपनी पार्टी की तैयार, योजनाओं के बारे में और अपनी पार्टी के फैसलों के बारे में जनता तक संदेश पहुंचाते रहेंगे।’
UP की सड़कों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘किस तरीके से नोटबंदी फेल हुई, जीएसटी फेल हुआ, अग्निवीर भी गलत योजना है ये सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को साथ लेकर चल रही है। यूपी में जौनपुर की सड़कों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा ये सरकार इनकी है इसके पहले वाली भी सरकार इनकी ही थी, दिल्ली में भी इन्हीं की सरकार है, जब ये लोग सड़क बनाने वाले इंजीनियरों से ही पैसे मांगते रहते हैं तो फिर वो सड़कें कहां से बनाएंगे और आपने हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे तो देखा ही होगा? देश की सबसे बड़ी योजना, प्रधानमंत्री उद्घाटन में आए हों और एक ही बारिश में सड़क में गड्ढे हो गए हों गाड़िया पलट रही हों खराब सड़कों की वजह से कोई जवाबदेही नहीं है।’
SP workers से की अपील घर-घर जाकर चलाएं सदस्यता अभियान
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘जौनपुर में इतने कम वोटों से शायद ही कोई हारा हो। मैं बता रहा हूं कि कुल मिलाक 10 से 15 हजार वोटों की कमी से यूपी की बहुत सी विधानसभा सीटों पर हम हारे हैं। अगर हम ये कमी पूरी कर ले जाएं तो बीजेपी का राज्य से सफाया कर दें। ‘ अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं मीडिया के माध्यम से अपने नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि सदस्यता अभियान में तेजी लाएं और जिम्मेदारी से गांव-गांव और घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाएं लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में समझाएं और उनका फीडबैक भी लें कि वो क्या चाहते हैं।’
भगवान के भक्तों से BJP ले रही है GST
अखिलेश यादव ने आगे कहा, अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने जितने फैसले लिए हैं वो जनता के खिलाफ लिए गए फैसले हैं। आप जीएसटी को ही ले लीजिए, दूध, दही, मख्खन सब पर जीएसटी लगा दिए हैं। आजादी के बाद ये पहली सरकार है जिसने इस तरह से जीएसटी लगाई है। अखिलेश यादव ने कहा अगर कोई भक्त सावन में भगवान शंकर पर दूध चढ़ाने जाएगा तो दूध पर सरकार जीएसटी ले रही है इसका मतलब वो भगवान के भक्तों से भी जीएसटी ले रहे हैं।