UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने केजरीवाल के विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपए रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा डरा धमका कर और पैसों के बल पर विधायकों को खरीदती है। उन्होंने महाराष्ट्र में सत्ता पलट का जिक्र करते हुए कहा कि वह इसी तरह पैसों के बल पर विधायकों को खरीदती है।
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, “बीजेपी के मित्र लोग, जो सरकार के लोग हैं वो एक विभाग से लोगों को डरा-धमका कर, पैसों की ताकत से सरकार को गिरा रहें हैं, लोकतंत्र में ये परंपरा कोई अच्छी परंपरा नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र में सुनने में आया कि लोगों को डरा-धमका कर, पैसे चलाकर सरकार गिरा दी। अभी दिल्ली की बात सुनने में आ रही है कि बीजेपी ने कुछ पैसा रखा हुआ है। 800 करोड़ रुपए विधायकों को खरीदने के लिए रखे हुए हैं।”
इस पर ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। पदमाजा नाम की एक यूजर ने कहा, “800 करोड़ वाली बात सुनने में आई मगर, हवाला , शिक्षा और शराब घोटाले सुनाई नहीं दिए? अखिलेश कुछ जवाब दो!” जतींदर नाम के एक और यूजर ने कहा, “उन्हें दिल्ली के विधायकों को खरीदने दो, इससे किसी और पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन यह अरविंद केजरीवाल के लिए सबक होगा, क्योंकि जब दूसरे राज्यों में बीजेपी ऐसा कर रही थी तब वह चुप थे।”
विकाश झा नाम के एक और यूजर ने कहा, “बिहार में तो बीजेपी की सरकार गिरी है, अखिलेश जी को लगता है, बिहार में अभी भी बीजेपी की सरकार है। जोश जोश में भूल गए वहां आरजेडी-जेडीयू की सरकार है।”
वहीं, एके सिंह नाम के एक और यूजर ने कहा, “दिल्ली के मूर्ख मंत्री समेत सारे विधायकों की कीमत कौड़ी-दो-कौड़ी से ज्यादा नहीं है, 800 करोड़ रुपए, ना ना इतना पागल तो कोई नहीं है , मोटा भाई तो कत्तई नहीं!” एक और यूजर विनोद शर्मा ने कहा, “अखिलेश यादव जी क्या आपको दुख हो रहा है कि बीजेपी ने इतना 800 करोड़ रुपए आपके विधायकों को खरीदने के लिए रखेंगे कि नहीं।”