UP Election 2027: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी तैयारियों को मजबूत करने जुटे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह सपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन और पीडीए के फॉर्मूले की वजह से, सपा को फायदा मिला था, कुछ वैसा ही 2027 में होगा। लोकसभा चुनाव में सपा का टिकट बंटवारा काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में अखिलेश यादव ने 2027 के लिए टिकट बंटवारे का फॉर्मूला बता दिया है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहकर काम करने की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में दल के प्रत्याशियों का चयन सर्वेक्षण कराकर ही किया जाएगा। यादव ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बुलन्दशहर और हापुड़ जनपदों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
टिकट बंटवारे को लेकर कर दिया ऐलान
अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर पीडीए समाज को अपमानित किए जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को हटाकर सपा की सरकार बनाने को तैयार है। सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहे।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का झूठ बनता है कांग्रेस का एजेंडा’, प्रधानमंत्री मोदी ने असम से बोला विपक्ष पर हमला
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि मतदाताओं के संपर्क में रहें। उन्होंने साफ कहा कि सर्वे कराए बगैर सपा के प्रत्याशी घोषित नहीं होंगे। जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा। मतलब ये कि सपा में टिकट बंटवारे के लिए दावेदारों को इस बार मशक्कत करनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों की जांच…’, एसवाई कुरैशी का बड़ा बयान
अखिलेश यादव बोले – बहुत काम करना होगा
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में बेईमानी और ‘वोट चोरी’ की कोशिश कर सकती है, इसलिए बीजेपी से सावधान रहना है। अखिलेश ने कहा कि वह वोट काटने की भी साजिश कर सकती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के षडयंत्रों पर नजर रखें।
अखिलेश यादव ने कहा है कि नेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत काम करना होगा, वोट बनवाना, वोट बचाना, वोट डलवाना और वोट गिनवाना और सभी कार्यों को लेकर सजग रहना होगा, तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश या तेजस्वी, किसका नुकसान करेंगे प्रशांत किशोर? सर्वे से सामने आई चौंकाने वाली बातें