Akhilesh Yadav Meets Azam Khan: समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा के दिग्गज नेता आजम खान से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात की। आजम खान पिछले तीन दिनों से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। आजम खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद सियासी गलियारे तमाम अटकलें लगाई जाने लगी हैं। वहीं, जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने आजम खान को 28 सितंबर को राज्य और 29 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है।
आजम खान को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आजम खान की तबीयत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दूसरी तरफ, आजम-अखिलेश की मुलाकात के बाद सियासी गर्मी बढ़ी हुई है। आजम खान और अखिलेश यादव के बीच नाराजगी की खबरें आती रही हैं। वहीं, अब अखिलेश ने उन्हें अधिवेशन में आने का न्योता दिया है। इसके पहले, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें आजम खान नहीं पहुंचे थे।
आजम-अखिलेश की मुलाकात को माना जा रहा अहम
वहीं, चुनावों के बाद विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानमंडल की बैठक बुलाई थी लेकिन इसमें आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद आजम-अखिलेश के बीच अनबन को लेकर चर्चाएं और भी तेज हो गई थीं। वहीं, अब दिल्ली में आजम खान से हुई अखिलेश यादव की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
इस अधिवेशन में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हो सकते हैं। जबकि, अखिलेश यादव को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है। इस सम्मेलन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी चर्चा होनी है। बता दें कि 2017 के अधिवेशन में अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था और इसके बाद अखिलेश की पार्टी पर पकड़ मजबूत हो गई थी।