Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार को एक बेहद खौफनाक घटना घटी। प्रदेश में कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बेटियों को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी। अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कोई है? कहीं है??’ इतना ही नहीं उन्होंने हैशटेग के साथ लिखा कि नहीं चाहिए भाजपा। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।’ अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने किशोरी लाल शर्मा से बात की थी। राहुल गांधी ने कहा कि हम पीड़ित और दलितों के साथ हैं।
अमेठी में एक ही परिवार को चार सदस्यों को मारी गोली
अब पूरे मामले की बात करें तो अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में टीचर सुनील कुमार अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री स्कूल के पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार की शाम को कुछ अज्ञात बंदूकधारी उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने सुनील कुमार को टारगेट करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। उनको बचाने पहुंची उनकी पत्नी और दो बच्चों पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। चारों लोगों को सिंहपुर ले जाया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…
अमेठी की घटना पर एसपी ने दी जानकारी
अमेठी के एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सुनील रायबरेली का रहने वाला था और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में तैनात था। शुरुआती जांच में पता चला कि परिवार ने चंदन वर्मा नाम के एक शख्स के खिलाफ एससी और एसटी एक्ट 1989 के तहत केस दर्ज करवाया था। अधिकारी ने यह भी बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी थी या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन से ज्यादा बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके से 9 खोखे और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है।