समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर निष्पक्ष और ईमानदारी से चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी का कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सकता। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए निरंतर कोशिश करने का आह्वान भी किया।

शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावों की समीक्षा बैठक के बाद सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘हमें बीजेपी को हराने के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए। अगर चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों तो बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत सकता।’’

अपर्णा यादव की मां समेत 5 लोगों पर लखनऊ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लोकतंत्र को कमजोर करने का लगाया आरोप

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने, अधिकारियों के साथ मिलीभगत करने और फीस बढ़ाकर एवं शिक्षकों के पद खाली छोड़कर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा कि सपा ने अपने कार्यकाल में स्कूल, कॉलेज और चिकित्सा संस्थान खोले और बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की, लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत