Akhilesh Yadav Azamgarh Visit: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी रानीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वो यूपी के हर जिले का दौरा कर रहे हैं।
इस सिलसिले में रविवार को अखिलेश यादव आजमगढ़ जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान अखिलेश यादव को भूख लग आई। वो रास्ते में मैगी की एक दुकान पर रुके। यहां उन्होंने अपनी लिए मैगी बनवाई। इस दौरान उनके आपसास फोटो खिंचवाने के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो गई। अखिलेश यादव ने लोगों से बातचीत की और साथ में फोटो खिंचवाई, लेकिन इस दौरान एक बेहद दिलचस्प वाक्या भी सामने आया।
जानिए दूल्हे और अखिलेश के बीच क्या हुई बातचीत
अखिलेश यादव जब मैगी की दुकान पर खड़े होकर लोगों से बात कर रहे थे, तभी अचानक लोगों के बीच से एक आवाज आई। भीड़ के पीछे से एक युवक ने अखिलेश को संबोधित करते हुए कहा, ‘ आशीर्वाद मेरा भी बाकी रह गया है…’इस पर अखिलेश ने पूछा क्या? इस पर युवक ने कहा कि मेरी शादी हो गई और आप आए नहीं…’ इस पर सपा अध्यक्ष ने युवक को अपने पास बुलाकर फोटो खिंचवाई और मुस्कराते हुए कहा कि दूल्हे को अभी हमें 1100 रुपये देने हैं। इस पर युवक ने कहा, ‘नहीं…1100 या 2100…जो भी देना है अपने हाथ से दीजिए।’ तब अखिलेश ने अगली बार का वादा कर दिया।
अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
मौजूद लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाने के बाद अखिलेश यादव हाइवे के किनारे बने जनसुविधा केंद्र पर मीडिया से बात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस में लोगों के लिए जनसुविधाएं दी गईं हैं, लेकिन यह सुविधाएं काटकर छोटी सुविधाएं कर दी गईं। न मंडी बनी, न ही सर्विस लेन और न ही एक्सप्रेस के किनारे पेड़ लगाए। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार आधे-अधूरे काम भी पूरे नहीं कर पा रही है, बल्कि जो अच्छे काम सपा सरकार में किए गए थे, उनको बिगाड़ रही है।
अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात की। सपा प्रमुख ने कहा कि हमारी रणनीति साफ है ,जहां जो दल मजबूत है उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए और दलों को भी जोड़ा जाए। हम नफरत की राजनीति नहीं करते।