Akhilesh Yadav Attack Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं। जो अपने से बड़ा किसी और को नहीं समझते हैं, वो कैसे योगी हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां पर कहा जाता है कि जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और जब बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए बोलता है। इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं और यहां पर तो सब कुछ उल्टा ही है। इनकी योग्यता की ही परीक्षा करवानी पड़ेगी।
सपा मुखिया ने आगे कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है। उससे कहीं ना कहीं लग रहा है कि उनकी योग्यता के बार में भी हमें और आपको जानना चाहिए। व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है। अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग हमेशा अमृतकाल को याद दिलाते हैं। ये आजादी का नहीं बल्कि बर्बादी का अमृतकाल है।
उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाया भारी भरकम जुर्माना- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे यहां पर मौनी और मुनि की परंपरा रही है। मितभाषी वाचाल बन गए हैं आजकल। सत्यवचनी झूठे प्रचारकर बन गए हैं। अभय निवारण करने वाले भय का प्रसारण कर रहे हैं। परोपकारी लोग अत्याचारी का काम कर रहे हैं। जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।
भाजपा की पुरानी चाल है हारेंगे तो टालेंगे
अखिलेश यादव ने नोटबंदी को भी लेकर बोला हमला
अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के किसी भी दावे को सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है। नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई। एक स्लो पॉइजन की तरह इसने किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सभी को अपनी गिरफ्त में लिया। सपा चीफ ने कहा कि जीएसटी से लोगों को भारी नुकसान हुआ और व्यापारियों को भी काफी घाटा हुआ है।