पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर विवादित बयानों का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है। एक बार फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने मोदी सरकार को निशाने पर लेने के दौरान वायुसेना की कार्रवाई का मजाक उड़ा दिया। महाराष्ट्र के पूर्व सांसद और विधान पार्षद हरिभाऊ राठौड़ ने कहा, ‘वे कहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान पर हमला कर दिया और 350 लोगों को मार गिराया। लेकिन उन्होंने एक चींटी तक को नहीं मारा।’

महाराष्ट्र के यवतमाल इलाके से आने वाले हरिभाऊ राठौड़ पुराने नेता हैं और दलितों के लिए काम करते हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे हैं। ट्विटर यूजर ब्रजेश पोपट ने तंज कसते हुए लिखा है, ‘मोदी है तो सब मुमकिन है। अब तो कांग्रेस भी बीजेपी को जिताने के लिए निकल पड़ी है।’ गौरतलब है कि सोमवार (10 मार्च) को ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने वायुसेना की कार्रवाई को चुनावी स्टंट करार दिया है।

 

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाब देते हुए 27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों पर एयर स्ट्राइक कर दी थी। महज 21 मिनट की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में बने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस घटना के बाद दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के करीब 300 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया।

इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने इस पर सरकार से सबूत मांगे हैं। खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था। इसी बीच एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था, ‘हमारा काम टार्गेट पूरा करना है, आतंकियों की लाशें गिनना नहीं।’