दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में प्रदूषण का स्तर रविवार को खतरनाक हो गया। शनिवार देर रात कुछ इलाकों में हुई बारिश से भी कोई राहत नहीं मिली। रविवार को हवा की गुणवत्ता का लेवल खतरनाक प्वाइंट को छू लिया। इसकी वजह से सड़क पर निकलने में लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। सामान्य रूप से सांस लेने में भी परेशानी महसूस हुई। कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे से 32 से ज्यादा फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई। नोएडा में AQI 1600 तक हो गया। रेलगाड़ियों और मेट्रो ट्रेनों के आवागमन में भी इसका असर पड़ा है।
दिवाली के बाद से स्थिति बिगड़ी : दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के लेवल में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसकी वजह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत आदि शहरों में लोगों को बाहर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने इसी परेशानी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। रविवार को प्रदूषण में इजाफा होने पर नोएडा जिला प्रशासन ने भी सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं।
Hindi News Today, 03 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
जरा सी बारिश से नहीं मिली राहत : शनिवार देर रात कुछ इलाकों में बारिश से हवा की गति कम हो गई है। इससे हालात और खराब हो गए। दरअसल मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि बारिश होने से स्थिति में कुछ सुधार होगी, लेकिन बारिश अनुमान के मुताबिक नहीं हुई, इससे संकट बढ़ गया है। राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। गाजियाबाद में 1563, दिल्ली के जेएनयू स्टेडियम, श्रीनिवास पुरी और ओखला के पास 999 दर्ज किया गया। आनंद विहार और सत्यवती कॉलेज के पास भी यही लेवल रहा। गाजियाबाद के वसुंधरा में 755 और संजय नगर इलाके में 710 AQI दर्ज किया गया।
मैच भी रद होने की संभावना : प्रदूषण की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला 20-20 मैच भी रद होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा में जिस स्तर का प्रदूषण है, वह खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बहुत जरूरी न हो तो बाहर न ही निकलें।