भारतीय वायु सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में ऐसी डेयरिंग दिखाई कि सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, राज्य की तवी नदी उफान पर है और इसके बहाव में 2 लोग फंस गए थे। जब एसडीआरएफ की टीम उन्हें बचाने में असफल हो गई तो एयर फोर्स के जवानों ने डेयरिंग दिखाते हुए दोनों लोगों को निकाल लिया। सोशल मीडिया पर एयर फोर्स की इस डेयरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।

रेस्क्यू के इस वीडियो में 2 युवक तवी नदी के दलदली एरिया में फंसे नजर आते हैं। तेज बहाव के कारण वे तैरकर नदी पार नहीं कर पा रहे थे। माना जा रहा है कि दोनों युवक मछुआरे हैं, जो मछली पकड़ने के दौरान मझधार में फंस गए।

जानकारी के मुताबिक, दोनों लोगों को बचाने के लिए पहले स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम (SDRF) ने अभियान चलाया था, लेकिन असफल रही। इसके बाद एयर फोर्स को बुलाया गया और जम्मू से हेलिकॉप्टर भेजा गया।

National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें 

वीडियो में नजर आ रहा है कि हेलिकॉप्टर से वायु सेना का एक जवान नदी में फंसे दोनों लोगों के पास पहुंचता है। वह दोनों को रस्सी की मदद से बांधता है। इसके बाद हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करने का इशारा करता है। देखते ही देखते दोनों हवा में रस्सी के सहारे लटकते नजर आते हैं।

Bihar News Today, 19 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6074371487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने एनडीटीवी को बताया कि इस तरह के अभियान में हेलिकॉप्टर से जमीन पर उतरने वाले जवान और पायलट के बीच को-ऑर्डिनेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान पायलट के सामने काफी मुश्किल टास्क लोगों को सुरक्षित रखना होता है।