जम्मू-कश्मीर में घूमने गए पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को अचानक मिले राज्य छोड़ने के फरमान के चलते हवाई यात्रा के टिकट भी महंगे हो गए। इसी के चलते नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को श्रीनगर से ऑपरेट होने वाले विमानों का किराया नियंत्रण में रखने को कहा है। सूत्रों के हवाले से लिखी गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयरलाइन कंपनियों को किराये पर नियंत्रण के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर श्रीनगर एयरपोर्ट से अतिरिक्त उड़ानों के परिचालन के लिए तैयार रहने को कहा था।

गौरतलब है कि शुक्रवार (3 अगस्त) को सेना ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तानी आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद से ही कश्मीर की स्थिति को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी से श्रीनगर से दिल्ली तक दो घंटे की उड़ान के लिए किराया 10 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर से दिल्ली तक कम कीमतों में यात्रा की सुविधा देने वाली कंपनियां जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर और एयर एशिया ने भी यात्रियों से 10 से 22 हजार रुपए तक का किराया वसूला। बता दें कि आमतौर पर श्रीनगर से जम्मू का किराया 3 हजार रुपए के आसपास होता है, लेकिन अभी यह करीब 16 हजार के आसपास वसूला जा रहा है। इसी तरह अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर के लिए भी किराये में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला।

दूसरी तरफ रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों से यात्रा के आरक्षित टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों से उन पर लगने वाला शुल्क मंगलवार (6 अगस्त) तक नहीं लेने का फैसला किया है। इस दौरान यात्रियों को सिर्फ लिपिकीय शुल्क देना होगा। सूत्रों ने बताया कि वैसे तो आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन इस संबंध में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉमेंशन सिस्टम (सीआरआईएस) को अपडेट करने की जरूरत है ताकि लोगों रविवार (4 अगस्त) सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक यह सुविधा मिल सके।