एयर एशिया नेउसकी विमान सेवा से उड़ान भरने वालों के लिये आज एक विशेषरियायती टिकट योजना की पेशकश की जिसके तहत घरेलू उड़ानों के लिए केवल 849 रुपये से तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,999 रुपयेमें टिकट उपलब्ध होंगे। हालांकि, विमानन कंपनी की इस रियायती टिकट योजना का लाभ उठाने के लिएयात्रियों को 26 मार्च से 01 अप्रैल के बीच कंपनी की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक कराने होंगे।
कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है किरियायाती टिकट की यह योजना इस साल एक अक्तूबर से लेकर अगले साल 28 मई के दौरान यात्रा के लिये होगी। कंपनी ने कहा, ‘‘ पेशकश के तहत एक तरफा घरेलू उड़ान 849 रुपये से उपलब्ध हैं तथा यह छूट एयरए शिया डॉटकॉम या एयर एशिया मोबाइल एप के जरिये बुक कराने पर उपलब्ध होगी।’’
बयान में कहा गया कि कुआलालाम्पुर, बैंकाक, फुकेट और मेलबॉर्नकी यात्रा के लिएभी रियायती टिकट योजना उपलब्ध है। इन जगहों के लिए टिकट कम से कम 1,999 रुपयेमें बुक की जा सकेगी। उसने कहा कि एयर एशिया बेंगलुरू, रांची, जयपुर, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, नागपुर, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई और कोलकाता जैसे घरेलू शहरों के लिए सेवाएं देती हैं।
बता दें कि एयर एशिया समय-समय पर ऐसी घोषणाएं करती करती रहती है। इससे पहले किफायती विमानन सेवा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी एयर एशिया ने बिग सेल की घोषणा की थी। इसके तहत ग्राहकों को फ्लाइट टिकट पर 90 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इसके ग्राहकों को अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। यह ऑफर केवल बिग मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी का ऑफर मोबाइल एप में बिग लॉयल्टी के तहत एक्सक्लूजिवली दिया गया। इस ऑफर के लिए टिकट 11 मार्च 2018 तक बुक कराई जा सकती थी।वहीं, यात्रा 3 सितंबर, 2018 से लेकर 28 मई, 2019 की अवधि में की जा सकती है। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है।