महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और दफ्तर में घुसकर कार्यकर्ता की पिटाई की घटना पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज की जा चुकी है और पुलिस को एक्शन लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने उच्च अधिकारियों से मिलकर इस बारे में बात की है और पुलिस को एक्शन लेना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “हमारे जो नेशनल स्पोक्सपर्सन हैं और वहां के पूर्व एमएलए हैं, वारिस पठान उन्होंने हायर ऑफिशियल्स से बातचीत की है और शिकायत भी दर्ज की गई है। इस घटना के खिलाफ जो भी एक्शन लेना चाहिए, वो पुलिस को लेना पड़ेगा।”
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में एआईएमआईएम के कार्यालय पर हमला हुआ था, जिसमें कुछ अज्ञात हमलावरों ने दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की और एक कार्यकर्ता को भी लाठी-डंडों से पीटा था। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद ठाणे पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पिछले साल सितंबर महीने में ही एआईएमआईएम के दिल्ली वाले आवास पर तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना में उनके आवास द्वार और बाहरी खिड़की का कांच तोड़े जाने की खबर थी। उस वक्त ओवैसी अपने आवास पर नहीं थे। उन्होंने इस घटना को लेकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
मुस्लिम मदरसों के सर्वे को लेकर ओवैसी भड़के
उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी भड़के हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मदरसों का सर्वे करना है तो हिंदू मठों का भी सर्वे कीजिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मदरसों का सर्वे उनकी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कर रही है तो सरकार वक्फ बोर्ड को कुछ शक्तियां भी दे। यूपी सरकार ने मदरसों के सर्वे के बाद वक्फ की संपत्तियों की जांच का भी आदेश दिया था। ओवैसी ने सरकार के इस आदेश को गैरकानूनी बताया था।