तमिलनाडु में ननगुनेरी विधानसभा सीट पर उप-चुनाव से पहले AIADMK सरकार में मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी ने बुधवार (25 सितंबर) को कांग्रेस सांसद पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद को चप्पल से पीटने की बात कही। साथ ही, उनकी तुलना डॉगी व सुअर से भी कर डाली। एआईएडीएम के विधायक बालाजी ने कहा कि कांग्रेस सांसद मण्णिकम टैगोर दिल्ली में बैठकर कुछ नहीं कर रहे हैं। सिर्फ प्रेस रिलीज जारी कर रहे हैं।

वोट मांगने आए तो चप्पल से पीटना: एआईएडीएमके नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ननगुनेरी सीट पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस दिल्ली में बैठे उम्मीदवार के बारे में सोच रही है। संसद का सदस्य बन चुका मण्णिकम टैगोर पूरी तरह बेकार व्यक्ति है। अगर वह आपसे वोट देने के लिए कहता है तो उसे चप्पल से पीटना।’’

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सांसद को बताया कुत्ता: तमिलनाडु सरकार में मंत्री बालाजी ने मण्णिकम टैगोर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के दौरान वह आपके पास वोट मांगने नहीं आया और न ही सांसद बनने के बाद उसने आपको धन्यवाद दिया। वह एक कृतघ्न कुत्ता है, जो दिल्ली में बैठा हुआ है। उसका परिवार भी दिल्ली में बैठा है।’’

सुअर से भी की तुलना: एआईएडीएमके नेता ने कहा , ‘‘मण्णिकम ऐसा व्यक्ति है, जो दिल्ली में बैठकर प्रेस रिलीज जारी करता है। अगर वह सुअर यहां आया तो उसे मार देना। हम आमतौर पर सुअरों को मारने के लिए रबर की बुलेट इस्तेमाल करते हैं। आप इस सुअर को मारने के लिए भी रबर की बुलेट ही इस्तेमाल करना।’’

AIADMK घोषित कर चुकी अपने प्रत्याशी: बता दें कि एआईएडीएमके ने एक दिन पहले विक्रावंदी और ननगुनेरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। एमआर मुथामिसेल्वन को विक्रावंदी और रेड्डीअरपट्टी वी नारायण को ननगुनेरी सीट सीट से उतारा गया है। तमिलनाड़ की इन दोनों सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और उसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।