Delhi Police: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं। इस मौके पर होने जा रहे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। ऐसे में पुलिस यातायात की व्यवस्था की है ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है।
परेड में 60 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद
गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले, विजय चौक, इंडिया गेट और अन्य वीआईपी क्षेत्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते लोगों की सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान क्षेत्र की तरफ आगे बढ़ेगी। परेड में 60 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, सुबह 9.30 बजे से इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी। इसके अलावा, विजिटर्स के क्यूआर आधारित प्रवेश की भी व्यवस्था की गई है।
क्यूआर-आधारित प्रवेश की भी अनुमति
नई दिल्ली के डीसीपी प्रणव तायल ने कहा, “हम गणतंत्र दिवस परेड के लिए क्यूआर-आधारित प्रवेश की भी अनुमति देंगे। सभी इनविटेशन पर क्यूआर कोड होगा, जिससे लोगों को परेड में शामिल होने की अनुमति होगी। इस दौरान, 7,000 से अधिक पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। हमने लोगों की सहायता के लिए 24 प्वॉइंट्स पर हेल्प डेस्क भी बनाए हैं।”
दिल्ली में लगाए गए 150 सीसीटीवी कैमरा
पुलिस ने नई दिल्ली जिले में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और उनमें से कुछ में फेशियल रिकगनिशन सिस्टम भी है। इसके अलावा, आतंकवाद रोधी उपाय, स्पॉटर और एनएसजी टीमों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को परेड समाप्त होने तक बुधवार शाम 6 बजे से विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। गुरुवार तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर भी गुरुवार को यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे मदरसा रोड, लोधी रोड टी-पॉइंट, मंदिर मार्ग, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड को वैकल्पिक मार्गों के रूप ले सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को पंचुकियां रोड, सीपी आउटर सर्किल और मिंटो रोड से जाना होगा। दोपहर 1 बजे तक काफी ट्रैफिक रहेगा और मोटर चालकों को परेड मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है। मेट्रो सेवाएं सभी यात्रियों और परेड में आमंत्रित लोगों के लिए खुली रहेंगी।