Delhi Metro Free Coupon on Republic Day: गणतंत्र दिवस अब बेहद नजदीक है। राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की तैयारियां जोरों पर हैं। अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड देखने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तरफ से आपके लिए गुड न्यूज है।
दिल्ली मेट्रो गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे लोगों को किसी भी स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय / उद्योग भवन / मंडी हाउस मेट्रो (Central Secretariat/ Udyog Bhawan/ Mandi House Metro Station) तक आने-जाने के लिए फ्री कूपन (Delhi Metro Free Ticket) देने वाली है।
किसे मिलेगा फ्री कूपन (Free Coupon)
DMRC द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी 2023 को कर्तव्य पथ पर 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने जा रहे ऐसे लोगों को फ्री कूपन दिया जाएगा जिनके पास वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड / ई-टिकट (bonafide e-Invitation Cards /e-Tickets) है।
कहां से ले सकते हैं फ्री कूपन
डीएमआरसी ने बताया कि जिन लोगों के पास ई-निमंत्रण कार्ड / ई-टिकट है, वे जिस भी स्टेशन से यात्रा शुरू करना चाहते हैं, वहां अपना वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड / ई-टिकट दिखाकर मेट्रो टिकट (Free Metro Ticket) ले सकते हैं।
मुफ्त टिकट / कूपन प्राप्त करने वाले लोगों को कर्तव्य पथ पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय / उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से एग्जिट कर सकते हैं। वापसी में ये लोग इन स्टेशनों से एंट्री कर उसी स्टेशन से निकल सकेंगे, जहां से इन्होंने यात्रा शुरू की थी।
कितने बजे से मिलेंगे मुफ्त कूपन
दिल्ली मेट्रो सुबह साढ़े चार बजे से यात्रा के लिए मुफ्त कूपन (Delhi Metro Free Coupon) बांटना शुरू करेगी और यह सुबह 8 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि फ्री कूपन के जरिए केंद्रीय सचिवालय / उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट सिर्फ दो बजे तक मान्य होगा। फ्री कूपन प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र (government issued photo Identity card) भी लेकर जाना होगा।