शादियों का सीजन शुरू होती ही आगरा पुलिस एक्टिव हो गई है। आगरा पुलिस ने शादियों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शहर में स्पेशल ड्राइव शुरू किया है। इस अभियान के तहत आगरा पुलिस ऐसे ज्ञात चोरों के पोस्टर लगा रही है, जो खास तौर पर विवाह कार्यक्रमों को निशाना बनाते हैं।
आगरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अली अब्बास ने बताया कि शादियों में चोरी की घटनाएं अक्सर माहौल को खराब कर देती हैं। उन्होंने कहा, “ये चोरी आमतौर पर ऐसे गैंग द्वारा अंजाम दी जाती हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। वे मेहमानों के साथ घुलने-मिलने के लिए अच्छे कपड़े पहनते हैं और पहला मौका मिलते ही आभूषणों के बैग या कीमती सामान ले जाते हैं।”
आगरा में पहले भी पकड़े जा चुके हैं ऐसे अपराधी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्व में ऐसे कई आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन कई लोग रिहा होने के बाद भी अपराध में वापस लौट जाते हैं। डीसीपी अली अब्बास ने बताया कि ऐसी चोरियों को रोकने के लिए आगरा पुलिस ने मैरिज होम्स पर इन अपराधियों के पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर शहर में और भी कई प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।
अली अब्बास ने बताया कि माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश का एक गैंग क्षेत्र में एक्टिव है। इस गैंग को पुलिस ने सर्विलांस पर भी लिया हुआ है।
वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने पुलिस से की थी शिकायत
आगरा में वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा यह कदम उनकी एसोसिएशन की मांग पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शादियों में चोरी की घटनाएं मेहमानों में भय और बेचैनी पैदा करती हैं। पोस्टर लगाने की पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है और इससे अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
