Agra News: यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक पिता ने कथित रूप से अपनी दिव्यांग बेटी को जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मामले की जानकारी मृतक के भाई ने दी।

आगरा पुलिस के सहायक पुलिस उपायुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा वजीर खां स्थित दो मंजिला मकान की एक मंजिल में चंद्र प्रकाश (50) अपनी 14 साल की बेटी के साथ रहते थे। उनके बड़े भाई मकान के इंद्रजीत ऊपर की मंजिल में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बड़े भाई इंद्रजीत ने पुलिस को सूचना दी कि उनके छोटे भाई ने अपनी पुत्री को जहर दे दिया है और खुद भी आत्महत्या कर ली है। हेमंत कुमार ने इंद्रजीत की शिकायत के हवाले से बताया कि वह रोज सुबह चाय पीने छोटे भाई के घर जाते थे लेकिन गुरुवार सुबह जब वह नीचे की मंजिल में पहुंचे तो देखा कि उनकी भतीजी सो रही थी तो वह खुद ही चाय बनाने के लिए रसोई में चले गए लेकिन जैसे ही उन्होंने रसोइघर का दरवाजा खोला तो देखा कि फंदे के सहारे उनके भाई चंद्रप्रकाश का शव लटक रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चीख पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग भी वहां आ गए और सबने मिलकर शव को नीचे उतारा।

तीन साल पहले हुई थी चंद्रप्रकाश की पत्नी की मौत

उन्होेंने शिकायत के आधार पर बताया कि इसी दौरान इंद्रजीत ने अपनी भतीजी को आवाज दी और उसके नहीं उठने पर उसका चादर हटाया तो देखा की उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने बताया कि चंद्रप्रकाश की बेटी जन्म से दिव्यांग थी। तीन साल पहले उनकी पहली पत्नी रेखा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। जिसके बाद वह अकेले ही अपनी बेटी की देखभाल कर रहे थे।

‘हमारे RSS चीफ ने कड़क लहजे में कहा है…’, प्यारे खान बोले- हर मस्जिद, दरगाह में मंदिर ढूंढना सही नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रप्रकाश ने एक साल पहले दिल्ली निवासी सुनीता से दूसरा विवाह किया था मगर दोनों के बीच अनबन रहती थी। चंद्रप्रकाश की दूसरी पत्नी तीन दिन पहले ही यहां से गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि चंद्रप्रकाश ने पहले बेटी को जहर दिया, इसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

ये भी पढ़ें: इस गांव में लगी अपशब्दों के इस्तेमाल पर रोक, गलती करने पर लगेगा जुर्माना, सरपंच की बात आपको सोचने पर कर देगी मजबूर