Night view of Taj Mahal: कोविड-19 के चलते रात में दीदार के लिये एक साल से बंद ताजहमल (Tajmahal) को शनिवार (21 अगस्त) से फिर से खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बताते चलें कि 17 मार्च 2020 को पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ताजमहल को रात में दीदार के लिये (Night view of Taj Mahal) बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को प्रदेश से लॉकडाउन संबंधित नियमों को हटाने के आदेश (UP Unlock) भी जारी कर दिए गए है। ASI सुप्रीटेंडेंट आर्कियोलॉजी (आगरा सर्कल) वसंत कुमार स्वर्णकार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि 21, 23 और 24 अगस्त को रात्रि दर्शन की अनुमति दी जाएगी क्योंकि स्मारक हर सप्ताह शुक्रवार को बंद रहता है।
उन्होंने कहा कि मेहमानों के लिए तीन समय स्लॉट हैं। रात 8:30-9 बजे, 9-9:30 बजे और रात 9:30-10 बजे। उन्होंने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक स्लॉट में 50 पर्यटकों को ताज के दीदार की अनुमति दी जाएगी।”कुमार ने कहा, ”आगरा में 22 माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय के काउंटर से एक दिन पहले टिकट बुक किया जा सकता है।”
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, यूपी में लॉकडाउन खुलने और हटाए जाने से यात्री आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा, कि बाहर से आए सैलानी शहर के नाइट लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं। वे रात 10 बजे के बाद अपने होटलों में नहीं रहना चाहते। वहीं सरकार द्वारा अनुमोदित टूर गाइड मोनिका शर्मा ने इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि यह आगरा के टूरिज्म सेक्टर को वापस पटरी पर लाने के लिए एक आशा की किरण है।
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की सभी पाबंदियां हटाई गईं: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन पाबंदियों को हटा दिया गया है। नए आदेश के अनुसार अब रविवार को भी बाजार खोले जा सकेंगे। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार अब से सभी शहरों, बाजारों और कारखानों में कोरोना से पूर्व में प्रभावी रहे साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाएगा।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को भले ही हटा दिया गया हो लेकिन अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर में सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के आदेश दिए हैं और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है।