Corona in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज महल (Taj Mahal) का दीदार करने आया एक विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। अब टूरिस्ट की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आगरा स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है क्योंकि संक्रमित मिला पर्यटक अब लापता हो गया है। जिसके बाद अब टूरिस्ट की तलाश करने के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Taj Mahal देखने आया विदेशी पर्यटक COVID पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक, ताजमहल के दीदार के लिए एक विदेशी पर्यटक आया हुआ था। ताज परिसर में एंट्री से पहले उसकी कोविड टेस्टिंग की गई थी। बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई तो पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच के समय उसने खुद को अर्जेंटीना का नागरिक बताया था और जो मोबाइल नंबर दिया वह गलत निकला। अब प्रशासन उसे ढूंढने में लगा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी होटलों से पर्यटक के रुकने संबंधी ब्योरा मांगा है। पर्यटक का सैंपल 26 दिसंबर को ताजमहल में लिया गया था, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार को मिली। सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि पर्यटक किस होटल में ठहरा है उसका कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

Taj Mahal में नहीं मिली थी एंट्री

आगरा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ताजमहल देखने आया एक पर्यटक लापता हो गया है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी पर्यटक ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्प डेस्क पर सही जानकारी नहीं दर्ज कराई गई है। फोन नंबर भी गलत है। पर्यटक का नाम और देश का नाम भी गलत होने की आशंका है। अधिकारियों और पुलिस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। ताजमहल में स्क्रीनिंग के दौरान पर्यटक के नमूने लिए गए थे और एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे परिसर में अंदर नहीं जाने दिया गया था।

डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि होटलों के प्रबंधकों और एसोसिएशन को पत्र जारी कर पर्यटक की ओर बताए गए नाम, मोबाइल नंबर और देश के नाम के आधार पर जानकारी मांगी गई है। पर्यटक को तलाशने के लिए होटलों में टीमें भी पहुंच रही हैं। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हमें सदैव सावधानी बरतनी चाहिए। ये सच है कि एक देश से दूसरे देश में संक्रमण फैलने में समय लगता है इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए। हर दिन लगभग 90 हज़ार अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करके लोग भारत आते हैं जिनमें से 2% की कोविड टेस्टिंग हो रही है।”