Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में बेकरी का बॉयलर फटने से 12 से ज्यादा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। काफी देर तक कर्मचारी रोड पर ही तड़पते रहे। और मदद की गुहार लगाते रहे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर लगभग दो बजे की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेडले बेकर्स के यहां बॉयलर फटने से झुलसे कर्मचारी पुलिस के आगे रो – रो कर गुहार लगा रहे थे। वो कह रहे थे कि अरे आप वीडियो बना रहे हो गाड़ी बुलाए, जलन मच रही है… इसके बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें उठाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। स्थानीय लोगों ने जब घायलों को उठाकर पुलिस की गाड़ियों में बिठाया तब उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा सका।
हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में मेडले बेकर्स की मैन्युफ्रेकचरिंग यूनिट में गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब बॉयलर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। हादसे में 12 कर्मचारी झुलस गए। जान बचाने के लिए घायल बाहर निकल कर सड़क पर बैठ गए। लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे।
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। घायलों के शरीर की चमड़ी तक गायब हो गई थी। उनकी बुरी हालत देख कर भी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के दिल नहीं पसीजे।
8th Pay Commission: बजट 2025 से पहले आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
घायल गुहार लगाते रहे पर वो खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। करीब आधा घंटा तक घायल यूं ही तड़पते हुए मदद का इंतजार करते रहे। स्थानीय लोगों ने घायलों को उठा कर पुलिस की गाड़ियों में बिठाया तब उन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।
हादसे के समय मैनेजर जितेंद्र बेकरी में मौजूद थे। उन्होंने घायलों को बचाया। हादसे के बाद घायल कर्मचारियों के स्वजन उग्र हो गए। बेकरी संचालकों पर सुरक्षा के इंतजाम न करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। बेकरी में घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास किया।पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। हंगामे की सूचना पर एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।
घटना की गंभीरता को देख मौके पर अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़ें-
बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, ग्रेटर कैलाश और शाहदरा सहित नौ सीटों पर उतारे प्रत्याशी
सलमान के घर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी का मर्डर और अब सैफ अली खान पर हमला…BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल