सरकार के अग्निपथ योजना का ऐलान करते ही देशभर में युवा इसका विरोध कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में, कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ करने, ट्रेनों में आग लगाने और सड़कों और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आई हैं। इस सबके बीच हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इस योजना का सपोर्ट करते हुए गुजरात और देश भर के पाटीदार समाज के वरिष्ठों से अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का निवेदन किया है।
हार्दिक पटेल ने सोमवार को एक नोट ट्वीट कर कहा, “पाटीदार समाज हमेशा राष्ट्रसेवा के कामों में अग्रणी रहा है। भारत सरकार द्वारा सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए अग्निपथ योजना, देश के युवाओं को उत्साह और देशभक्ति से प्रेरित कर रही है। अग्निवीर के रूप में 4 साल सेवा करने के बाद युवाओं का भविष्य समृद्ध हो, इसके लिए गृह मंत्रालय सहित तमाम मंत्रालयों, राज्य सरकारों और शीर्ष संस्थानों की नौकरियों में इन युवाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है।”
अग्निवीरों को नौकरी देंगे हार्दिक: नोट में आगे लिखा है, “ऐसे में मैं पाटीदार समुदाय के शीर्ष उद्योगपतियों से निवेदन करता हूं कि आप भी अपने उद्योगों में इन कुशल, प्रशिक्षित और अनुशासित अग्निवीरों को प्राथमिकता के साथ अवसर देने की घोषणा करें। आपके द्वारा दिया गया आश्वासन देश के युवाओं में एक नया विश्वास पैदा करेगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक कदम को और भी सार्थक बनाएगा।” हार्दिक पटेल ने खुद भी आश्वासन दिया, “मैं व्यक्तिगत रूप से अग्निवीरों के प्रथम बैच के 10 अग्निवीरों को अच्छी नौकरी या उद्योग व्यापार में उन्हें जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह पूर्ण करूंगा।”
हार्दिक पटेल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। भंवर सरन (@bd_saran) ने लिखा, “कितने पटेल भारतीय सेना में है? कितने पटेल आज तक शहीद हुऐ है? तुम जातिवाद की राजनीति से उपर उठे हो, जातिवाद, प्रांतवाद की राजनीति ही करोगे।” राजेश (@RajeshM61483971) ने लिखा, “काम चार साल बाद करना है तो आज सिर्फ घोषणा करने में क्या जाता है। उद्योगपतियों करो घोषणा।”
दीपक यादव (@DKYADAV09190167) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “अभी तुम ही बाकी रह गए थे, बोलने के लिए।” प्रियांक पटेल (@AngizHera) ने लिखा, “तुम तो रहने ही दो अब।”