भारतीय जनता पार्टी की रायबरेली यूनिट में अंदरूनी कलह के संकेत नजर आ रहे हैं। यहां की बीजेपी विधायक अदिति सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बयान उन्होंने प्रदर्शनकारी रेहड़ी-पटरी वालों के समर्थन में दिया था। रेहड़ी-पटरी वालों के समर्थन में बोलते हुए अदिति सिंह ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के नाम पर रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे वसूले जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने जिले में रेहड़ी-पटरी वालों और पत्रकारों को कथित तौर पर धमकाने वालों को वॉर्निंग दी और साफ शब्दों में कहा, “यह मेरा शहर है, अगर कोई कहेगा कि 5 जूते मारेंगे तो हम उसको 10 जूते मारेंगे।”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के अधिकारियों ने बताया कि 20 सितंबर को यातायात व्यवस्था ठीक रखने के लिए चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रेहड़ी-पटरी वालों से रिश्वत ली जा रही है। रेहड़ी-पटरी वालों के समर्थन में मौके पर पहुंचीं अदिति सिंह ने रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया, “मैं आमतौर पर गुस्सा नहीं होती। लेकिन मेरे साथ खड़े ये रेहड़ी-पटरी वाले नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का सामना कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी ताकि कोई भी रेहड़ी-पटरी वालों के साथ इस तरह का व्यवहार करने की हिम्मत न करे।
अदिति सिंह ने दी वॉर्निंग
अदिति सिंह ने उन लोगों को भी वॉर्निंग दी जो कथित तौर पर स्थानीय वेंडर्स और पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं। अदिति सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “ये रेहड़ी-पटरी वाले सदियों से अपनी दुकानें लगा रहे हैं। जब तक स्थानीय निकाय की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उन्हें हटाया नहीं जा सकता। हालांकि, अतिक्रमण अभियान के नाम पर इन रेहड़ी-पटरी वालों को परेशान किया जा रहा था। इसलिए, मैंने दखल देने का फैसला किया।”
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच बहस का वीडियो वायरल- VIDEO
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता चला है कि यहां कुछ लोग, खासकर पूर्व जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोगों और पत्रकारों को व्यक्तिगत स्तर पर धमका रहे हैं, जो नहीं हो सकता। यह असंसदीय है। मुझे उन्हें उनकी समझ में आने वाली भाषा में जवाब देना होगा।” हालांकि, उन्होंने नाम बताने से साफ मना कर दिया। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि अदिति सिंह पूर्व विधायक राकेश सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र कर रही थीं, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की छवि खराब करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी थी।
राकेश सिंह उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई
राकेश सिंह उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई हैं। राकेश सिंह ने बाद में पोस्ट को एडिट करते हुए कहा कि उनके बड़े भाई के खिलाफ गलत बयान देने वालों को उसी तरह जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि अदिति सिंह और दिनेश प्रताप सिंह एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। ऐसे में अदिति की इस तरह की चेतावनियों से अंदरूनी कलह और बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की माँ के ‘अपमान’ से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का काफिला रोका