दक्षिण कश्मीर के स्थानीय लोगों और एनएसए अजीत डोभाल की बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार (8 अगस्त) को अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आप पैसे देकर किसी को भी अपने साथ ले सकते हो। बता दें कि डोभाल कश्मीर दौरे पर हैं और उन्होंने बुधवार को शोपियां में स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। साथ ही, उनके साथ खाना भी खाया था। बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की 2 खंड निष्प्रभावी करते हुए विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया है। साथ ही, राज्य का पुनर्गठन करते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है।

जानें क्या बोले गुलाम नबी आजाद: जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद से डोभाल के कश्मीर दौरे को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।’’

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद दिया बयान: राज्यसभा में नेता विपक्ष का यह बयान डोभाल का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद आया। बता दें कि डोभाल शोपियां जिले में सड़क किनारे स्थानीय लोगों के साथ खाना खाते नजर आए थे। बता दें कि डोभाल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के एक दिन बाद मंगलवार को कश्मीर गए थे। उस दौरान डोभाल ने लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा और बचाव की जिम्मेदारी हमारी है।

[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी नेता ने किया पलटवार: गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी नेता द्वारा दिए गए इस बयान से पाकिस्तान की हिमाकत बढ़ती है और पाकिस्तान इसका इस्तेमाल इंडिया के खिलाफ करता है।’’