पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर प्राइज के लिए पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। गौरतलब है कि कुछ ही देर पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने घोषणा की थी कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल (शनिवार) रिहा कर दिया जाएगा।
क्या बोले पीएम मोदी: पीएम मोदी ने कहा- आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के बयान के कुछ देर पहले ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि कल (शनिवार) को विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया जाएगा।
अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया।
अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/Gn8a1JsBgX
— BJP (@BJP4India) February 28, 2019
अपने आपको गढ़ना होगा: पीएम मोदी ने संस्थानों का जिक्र करते हुए कहा- भारतीय वैज्ञानिकों ने हमेशा मानवता की भलाई के लिए अपना योगदान दिया है। विज्ञान से जुड़े हमारे संस्थानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने आपको गढ़ना होगा। हमें अपनी मौलिक शक्ति को बनाए रखते हुए भविष्य के समाज और इकॉनमी के हिसाब से ढालना होगा। जब इच्छाशक्ति हो तो सीमित संसाधनों में भी कैसे अद्भुत परिणाम दिए जा सकते हैं, इसका उदाहरण हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम है।