Bihar News: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के लिए चुना गया है। उन्होंने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था। हालांकि, रिजर्वेशन प्रावधानों से संबंधित चल रहे मुकदमे की वजह से परिणाम जारी करने में देरी हुई। कोर्ट के आदेश के बाद 20 जून को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की गई। इससे वह कोर्स में एडमिशन लेने के पात्र हो गए।
बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने दावा किया था कि वह एक ट्रेनी पायलट हैं और देश की सेवा के लिए तैयार हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं, तेज प्रताप यादव, देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने पायलट ट्रेनिंग ली है और अगर मैं देश के लिए अपनी जान भी दे देता हूं, तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर के लाइसेंस की फोटो भी शेयर की थीं।
पीएम मोदी से किया था आग्रह
तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए भी एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री, वंदे मातरम। संकट की इस घड़ी में सभी देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव का पुत्र विमान पायलट के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हूं। मेरी प्रबल इच्छा है कि मैं सीमा पर हमारे सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूं और दुश्मनों के नापाक इरादों को विफल करूं। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मुझ जैसे नागरिकों को भी मां भारती की सेवा करने का अवसर प्रदान करें। अगर देश और देशवासियों की रक्षा करते हुए मेरी जान भी चली जाए तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा।’
तेज प्रताप यादव की अब नई पोस्ट
इन पोस्टों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी और कई लोगों ने यह भी कहा था कि उस समय उनके पास पायलट बनने के लिए जरूरी योग्यताएं नहीं थीं। वहीं उन्हें एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से परिवार और पार्टी दोनों से निकाल दिया गया। सीपीएल कोर्स में चयन से एक दिन पहले 19 जून को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जो लोग मेरी चुप्पी को कमजोरी समझते हैं, वे यह न समझें कि मैं आपकी साजिशों से अनजान हूं। आपने शुरू किया, मैं खत्म करूंगा। मैं झूठ और धोखे के इस जाल को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहें, सच्चाई सामने आएगी। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सुप्रीम कोर्ट तय करेगी, कोई पार्टी या परिवार नहीं।’ पढ़े पूरी खबर