महाराष्ट्र में एक युवक ने अपने रूममेट्स की वजह से आत्महत्या कर ली। दरअसल पूरा मामला पालघर के वनगांव इलाके का है। जानकारी के मुताबिक एक शराब पार्टी के दौरान राहुल मिश्रा (मृतक) की न्यूड फोटोज उसके दो रूममेट्स ने अपने फोन में क्लिक कर ली थी। इसके बाद से वो राहुल मिश्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे। ब्लैकमेल से परेशान राहुल ने आखिरकार इस मामले को खत्म करने के लिए सुसाइड का रास्ता चुना। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो राहुल का शव फ्लैट की छत से लटकता मिला। वहीं पुलिस ने बताया कि राहुल के कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
क्या है पूरा मामला: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पूरा मामला कुछ हफ्तों पुराना है। जब राहुल अपने बाकी दो रूममेट्स के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद राहुल सो गया। वहीं जब वो अगली सुबह उठा तो उसके दोनों रूममेट्स ने उसके न्यूड फोटोज उसे दिखाए और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
National Hindi News, 08 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक पर
दवा कंपनी में काम करता था राहुल: बता दें कि मृतक राहुल मिश्रा अपने रूममेट के साथ बोइसर एमआईडीसी की एक कंपनी में काम करता था। न्यूड फोटोज की ब्लैकमेलिंग पर राहुल को पहले लगा कि उसके रूममेट मजाक कर रहे हैं। जिसके बाद उसने उन्हें फोटो डिलीट करने को कहा। लेकिन उसके रूममेट्स ने फोटोज डिलीट करने से मना कर दिया और उससे पैसे मांगे। वहीं पैसे नहीं देने पर फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
रूममेट्स के फोन में मिले मैसेज और फोटोज: पुलिस ने राहुल के दोनों रूममेट्स का फोन जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस को उसके रूममेट्स के फोन में राहुल की न्यूड फोटोज भी मिली हैं। फोटोज के साथ ही पुलिस को राहुल के मैसेज भी मिले हैं जिसमें वो न्यूड फोटोज को डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर रहा है।