Atiq Ashraf Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब एसटीएफ की नजर शाइस्ता परवीन पर है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है। जांच में सामने आया है कि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। उसकी तलाश में कई शहरों में छापेमारी की जा रही है। इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है। एसटीएफ के मुताबिक अतीक की हत्या के बाद उसके पुराने साथियों ने शाइस्ता से संपर्क खत्म कर लिया है। यह शाइस्ता का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं वह भी एसटीएफ की रडार पर ना आए जाए।

सरेंडर की कर रही तैयारी

शाइस्ता परवीन सरेंडर की तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक शाइस्तान नए वकीलों के संपर्क में हैं। उनके साथ वह कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी लगाने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर के लिए कोई अर्जी दाखिल नहीं हुई है। एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई उसी के बाद से शाइस्ता फरार है। कहा जा रहा है कि पूरी प्लानिंग शाइस्ता ने ही की थी।

अतीक की हत्या के बाद 800 नंबर अचानक बंद

एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक उससे जुड़े लोगों के अलावा शूटर्स के दोस्त और रिश्तेदारों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे। उनमें से 800 नंबर अचानक बंद हो गए। अब एसटीएफ इन लोगों की पूरी डिटेल निकाली जा रही है। बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों के अलावा शूटर्स के दोस्त और रिश्तेदारों के नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया था। इनकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी लेकिन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद इनमें से अधिकांश नंबर बंद हो गए। जांच में सामने आया है कि जो नंबर बंद हुए हैं उनमें से अधिकांश यूपी के 22 जिलों के हैं।

गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम भी फरार चल रहा है। इसकी पहले इसकी लोकेशन बेंगलुरू मिली लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह फरार हो गया। बाद में ओडिशा में भी उसकी लोकेशन मिली। पुलिस की टीम से पहुंचने से पहले यह वहां से भी फरार हो गया। उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ही वो शख्स है जिससे कई बातों को खुलासा हो सकता है।