Article 370 और Jammu-Kashmir को लेकर मोदी सरकार के बड़े फैसले के चलते इन दिनों पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सीमा पार से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश लगातार रची जा रही है। इसके चलते पूरे देश में सुरक्षा बल विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। त्योहारों का मौसम होने के चलते अतिरिक्त ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट के साथ चार संदिग्धों के घुसने की जानकारी के चलते देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के सिरोही में अफगानिस्तानी पासपोर्ट के साथ चार लोगों के घुसने की खबर के चलते सर्कुलेट की गई पुलिस महकमे की एक चिट्ठी सामने आई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा की तरफ से सभी पुलिस थानों को एक चिट्ठी भेजी गई है। इस चिट्ठी में लिखा गया है, ‘एक आईएसआई एजेंट के साथ अफगान पासपोर्टधारी चार युवकों का एक समूह भारत में घुसा है, इसके चलते राजस्थान-गुजरात बॉर्डर समेत पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।’

National Hindi News, 20 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6074371487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्त जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस होटलों, बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशन, मेलों, हाट-बाजारों जैसी जगहों पर खास नजर रख रही है। इसके साथ ही पुलिस कुछ खास इलाकों की लिस्ट भी सौंपी गई है जहां चेक प्वॉइंट लगाए जाएंगे। पुलिस वाहनों पर नजर रखेगी और संदिग्धों से पूछताछ भी करेगी।

Delhi Yamuna River Flood Alert Live Updates: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, ताजा जानकारी के लिए क्लिक करें