Aditya Yadav Viral Photos: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बदायूं से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। बदायूं में तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होनी है। तीसरे चरण के मतदान से पहले आदित्य यादव की बताई जा रही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में आदित्य यादव जैसे चेहरे और कद-काठी वाला युवक कुछ महिलाओं के साथ दिखाई दे रहा है।
वायर हो रही तस्वीरों पर आदित्य यादव की तरफ से भी बयान दिया गया है। उन्होंने कुछ महिलाओं के साथ अपनी कथित तस्वीरें वायरल होने के बाद मंगलवार को कहा कि छात्र जीवन के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें BJP आईटी सेल द्वारा वायरल की गई हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई आदित्य यादव ने पत्रकारों से कहा, “ये तस्वीरें मेरे छात्र जीवन के दौरान की हैं और तस्वीरों में दिखाई गई कुछ लड़कियां मेरी दोस्त हैं और कुछ बहनें हैं, जो मुझे राखी बांधती हैं।”
राजनीति के लिए BJP किसी भी स्तर पर जा सकती है’
उन्होंने कहा, “चूंकि मैं शादीशुदा हूं, कुछ मेरी पत्नी की दोस्त भी हैं। इन तस्वीरों को वायरल करके BJP ने इन लड़कियों की निजता के अधिकार का उल्लंघन किया है। यह BJP के चरित्र को दर्शाता है। राजनीति के लिए वे किसी भी स्तर तक नीचे जा सकते हैं।”
आदित्य यादव ने अंदेशा जताया , “हो सकता है कि वे आगे चलकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से मेरी और भी अश्लील वीडियो वायरल करें। बदायूं में चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि इस सीट पर सपा आसानी से चुनाव जीत रही है, जिससे BJP हताश है। BSP प्रत्याशी मुस्लिम खान ने कहा कि ऐसे चरित्र वाले व्यक्ति को मुसलमान अपने घर में घुसने नहीं देंगे।
सपा का गढ़ माना जाता है बदांयू लेकिन बीजेपी जीती पिछला चुनाव
बदायूं लोकसभा सीट को आमतौर पर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। यहां 1996 से साल 2014 तक सभी लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा जीते गए हैं। साल 1996, 1998, 1999 और साल 2004 में यहां सपा के सलीम इकबाल शेरवानी ने जीत दर्ज की थी। साल 2004 और साल 2009 में इस सीट पर धर्मेंद्र यादव ने जीत दर्ज की। इस बार सपा ने इस सीट पर आदित्य यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। यह आदित्य यादव का पहला चुनाव है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की डॉ. संघमित्रा मौर्या ने यहां जीत दर्ज की थी।