देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और उम्मीदवारों का ऐलान भी हो गया है। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होगा। यहां से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर कुलदीप बिश्नोई विधायक चुने गए थे, लेकिन अगस्त महीने में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और उसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को उम्मीदवार बनाया है।

आम आदमी पार्टी भी विधानसभा उपचुनाव लड़ रही है और उसने सत्येंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। सत्येंद्र सिंह ने पिछले महीने ही बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन किया था और वह अब आम आदमी पार्टी के लिए आदमपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार होंगे। सत्येंद्र सिंह ने कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि आने वाले चुनावों में वह बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।

सत्येंद्र सिंह 2019 तक कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। हालांकि पार्टी ने उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया था और यहां से बीजेपी ने सोनाली फोगाट को उम्मीदवार बनाया था, जो चुनाव हार गईं थीं। सत्येंद्र सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “यह भाजपा द्वारा एक स्पष्ट धोखा था। सीएम ने मुझसे वादा किया था कि मैं आदमपुर से पार्टी का उम्मीदवार बनूंगा, मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया गया था लेकिन फिर भी मैं पार्टी में बना रहा।”

अनीता यादव कांग्रेस में शामिल

वहीं आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले तीन बार की विधायक अनीता यादव अपने बेटे सम्राट यादव के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। अनीता यादव पहले जननायक जनता पार्टी में थीं। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अजय सिंह चौटाला ने उन्हें 3 अक्टूबर को पार्टी से निकाल दिया था। अनीता जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं और 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अटेली विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि अनीता यादव के साथ 20 अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। लगातार नेताओं के दल बदल के कारण आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में रोचक मुकाबला होने की उम्मीद नजर आ रही है।