हरियाणा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के सामने अपने पांच दशक पुराने पारिवारिक गढ़ को बचाने की चुनौती है। बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव में आदमपुर सीट से मैदान में उतारा है। उधर, कांग्रेस ने भी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी और इसलिए अपने अनुभवी दिग्गज नेता जय प्रकाश पर दांव लगाया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश हिसार से तीन बार के सांसद और दो बार के विधायक रह चुके हैं। भव्य बिश्नोई भी पहले कांग्रेस में ही थे कुछ समय पहले ही वह अपने पिता कुलदीप बिश्नोई के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने भी कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार को उम्मीदवार बनाया है।

आदमपुर सीट पांच दशकों से कुलदीप बिश्नोई के परिवार का गढ़ रहा है। उनके पिता भजन लाल हरियाणा में लंबे समय तक एक गैर-जाट नेता थे और समुदायों के साथ उनके अच्छे संबंध थे। उनके परिवार से बाहर कोई भी इस सीट को कभी नहीं जीता है। भजन लाल ने 9 बार विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया, जबकि उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई चार बार इस सीट से विधायक चुने गए।

भव्य बिश्नोई ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वह भाजपा के दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह से हार गए थे। अब वह आदमपुर सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद आदमपुर सीट खाली हो गई थी, जिस वजह से चुनाव करवाया जा रहा है। बिश्नोई ने 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट पर बीजेपी की सोनाली फोगाट को हराया था। फोगाट हाल ही में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों मृत पाई गई थीं।

दूसरी ओर कांग्रेस को लगता है कि जय प्रकाश को मैदान में उतारना बीजेपी को हराने के लिए सबसे अच्छा दांव है क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री का हिसार में काफी प्रभाव है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कुलदीप बिश्नोई पर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा, “आदमपुर के लोग इस बार धोखेबाजों को सबक सिखाएंगे।” भान ने दावा किया कि आदमपुर कांग्रेस का गढ़ है और रहेगा। वहीं, कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भव्य बिश्नोई और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई को निशाने पर लेते हुए कहा, “जो स्वार्थी लाभ से प्रेरित हैं, वो लोगों की सेवा नहीं कर सकते।” बता दें कि आदमपुर सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है।