दीपनिता नाथ 

अयोध्या में जहां राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है वह से करीब दो किलोमीटर दूर सरयू के तट पर 17 से 25 अक्टूबर के बीच सोशल मीडिया, सैटेलाइट टेलीविजन और यूट्यूब के दर्शकों के रामलीला की योजना बनाई गई है। इस रामलीला में बॉलीवुड के कई अभिनेता अभिनय करते दिखाई देंगे।

रामलीला के आयोजक और मेरी माँ फाउंडेशन के संस्थापक सुभाष मालिक ने कहा “कोविद -19 प्रतिबंधों के कारण किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी एपिसोड लोकेशन, लक्ष्मण किला पर फिल्माए जाएंगे और एक फिल्म की तरह प्रसारित किए जाएंगे, लोग इसे अपने घरों से सुरक्षित देख सकते हैं।”

रामलीला में, उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भरत की भूमिका निभाएंगे, विंदू दारा सिंह टीवी की तरह हनुमान की ही भूमिका निभाएंगे, अभिनेता रज़ा मुराद अहिरवन का किरदार करेंगे और असरानी नारद मुनि के रूप में दिखाई देंगे।

मलिक ने कहा कि इस रामलीला में मुख्य आकर्षण में शाहबाज खान हैं, शाहबाज की शक्तिशाली आवाज रावण को एक बार फिर जीवित कर देगी। वहीं इसके अलावा इस रामलीला में रितु शिवपुरी कैकेयी की और राकेश बेदी विभीषण की भूमिका निभाएंगे।

राम और सीता की भूमिका के लिए सोनू डागर और कविता जोशी को चुना गया है। हरियाणवी फिल्म उद्योग में 25 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाली कविता जोशी ने कहा “मैं माता सीता की भूमिका निभाना अपना सौभाग्य मानता हूँ। यह मेरे जीवन के सबसे खुशी के क्षणों में से एक है, खासकर तब जब हमारी रामलीला को उसी मिट्टी पर मंचन किया जाएगा जहां राम मंदिर की आधारशिला रखी गई है।”

अपनी भूमिकाओं की तैयारी में, वह और डागर, जो सोनी टीवी पर विघ्नहर्ता गणेश का एक हिस्सा हैं, ने साधारण भोजन करना और फर्श पर सोना शुरू कर दिया है। “राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, जो एक साधारण जीवन जीते थे। मैं उनके जीवन को बेहतर समझने की कोशिश कर रहा हूं।

अपने रोल की तैयारी के लिए जोशी और डागर अभी से साधारण भोजन करने लगे हैं और उन्होने फर्श पर सोना शुरू कर दिया है। डागर ने कहा “राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, जो एक साधारण जीवन जीते थे। मैं उनके जीवन को बेहतर समझने की कोशिश कर रहा हूं।”

मेरी मां फाउंडेशन की स्थापना 2016 में हुई थी। यह फाउंडेशन दिल्ली के कई प्रमुख रामलीलाओं से जुड़ी है। मलिक ने बताया कि अयोध्या रामलीला के लिए कास्टिंग दिल्ली में रामलीला मंच पर अभिनेताओं के अनुभव पर आधारित थी। मैंने उन्हें देखा है। ये सभी बेहतरीन कलाकार हैं।

मलिक ने कहा “रामलीला के लिए सेट बनाया जाएगा, इसका प्रसारण वर्चुअल तौर पर किया जाएगा जिसमें सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा। दर्शकों को रामलीला के मंचन को देखने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही रामलीला का मंचन किया जाएगा।