ड्रग मामले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जेल में बंद मुंबई की एक्ट्रेस क्रिसेन परेरा को बुधवार (26 अप्रैल, 2023) को रिहा कर दिया गया है। 26 दिन बाद जेल से बाहर आने पर एक्ट्रेस काफी खुश हैं, लेकिन जेल में उनके ये दिन बेदह दर्दनाके रहे। उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर अपना दर्द बयां किया है। उन्हें 26 दिन के लिए शारजाह जेल में रखा गया था। उन्होंने बताया कि जेल में उन्होंने कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट पाउडर से अपने बाल धोए और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई। उन्हें ड्रग के एक मामले में फंसाया गया था, जिसके बाद वह यूएई की जेल पहुंच गईं। कल शाम को उन्हें जेल से रिहा किया गया था और वह जल्द ही भारत पहुंच जाएंगी।
चिट्ठी में क्या लिखा?
क्रिसेन परेरा मुंबई के बोरीवली की रहने वाली और वह अपने परिवार के साथ यहां रहती हैं। वह सड़क 2, बटला हाउस जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने जेल में बीते अपने दिनों को याद करते हुए कहा, प्रिय योद्धाओं, मुझे जेल में कलम और कागज ढूंढने में तीन हफ्ते और पांच दिन लगे। टाइड से अपने बाल धोए और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई, कभी-कभी बॉलीवुड फिल्में देखी, कभी-कभी मेरी आंखों में आंसू के साथ सोचा कि मेरी महत्वकांक्षाओं को लेकर मैं यहां तक आ गई। मैं कभी-कभी हमारी संस्कृति, हमारी फिल्मों और टीवी पर जाने-पहचाने चेहरों को देखकर पर मुस्कुराती हूं। मुझे एक भारतीय होने और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने पर गर्व महसूस होता है।
उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, पुलिस, चर्चों, मीडिया और उन लोगों को धन्यवाद कहा है, उनकी सच्चाई पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “आप असली योद्धा हैं जबकि मैं इन मैनस्टर्स द्वारा खेले जाने वाले इस गंदे खेल में सिर्फ एक मोहरा हूं। मैं हमेशा उन सभी की आभारी रहूंगी जिन्होंने असली अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ट्वीट किया और मेरी कहानी को साझा किया। हम एक महान शक्तिशाली देश हैं और मैं स्वदेश लौटने का इंतजार नहीं कर सकती।” उन्होंने आखिर में लिखा, “इस घटना का शिकार हुई मैं और अन्य निर्दोष लोगों के जीवन को बचाने के लिए धन्यवाद। न्याय की हमेशा जीत होती है।”
कैसे यूएई की जेल पहुंच क्रिसेमन परेरा
क्रिसेन परेरा को एंथनी पौल नाम के शख्स ने ड्रग के केस में फंसाया था। एंथनी बोरीवल में ही एक बेक्री चलाता है। परेरा को इस जाल में फंसाने के लिए उसने अपने दोस्त राजेश बोरात को एक टैलेंट मैनेजर के तौर पर प्रस्तुत किया। राजेश परेरा से टैलेंट मैनेजर रवि के तौर पर मिला। इसके बाद उसने परेरा को इंटरनेशनल वेब सीरिज में काम करने के लिए ऑडिशन देने को कहा। इसके लिए उसने परेरा के लिए शरजाह जाने के लिए टिकट और होटल की बुकिंग कर दी। 1 अप्रैल को क्रिसेन शरजाह के लिए रवाना हुईं। इस दौरान, राजेश ने उन्हें कुछ दिया, जिसमें ड्रग छिपाई गई थी और साथ ही इस बात की सूचना शरजाह पुलिस को दे दी कि क्रिसेन के पास ड्रग है। हालांकि, परेरा को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उसमें ड्रग्स है। जब क्रिसेन की चेकिंग हुई तो उनके सामान में ड्रग्स मिली और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके शरजाह जेल भेज दिया गया।
वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि एंथनी पौल का कोरोना महामारी के दौरान क्रिसेन परेरा की मां से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने यह षडयंत्र रचा। वह 4 और लोगों के साथ भी ऐसा कर चुका है, जिनमें से एक शख्स क्लेटन रोड्रिग्स अभी भी शरजाह की जेल में कैद है।