केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे उन्नत भारत वेलफेयर सोसाइटी ने समाज में जागरुकता लाने वाले और दूसरों के लिए प्रेरणा बने लोगों को The Hero’s Award से सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद रहे साबिर अली, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीष उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले वह लोग हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना कर न सिर्फ खुद को स्थापित किया बल्कि वे दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत झारखंड के सुदूर इलाके के मंगेश झा को सम्मानित किया गया है। मंगेश झारखंड के जनजातीय सुदूर इलाकों में रोजगार विकास और शिक्षा का कार्य अनवरत रूप से कर रहे हैं।एसिड अटैक सरवाइवर नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर रितु सैनी – जो कि एसिड अटैक के बाद ‘स्टोप एसिड अटैक’ नामक से अभियान से जुडी हैं। रितु सैनी दूसरी एसिड अटैक पीडि़ताओं की मदद करती हैं और उनका आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाती हैं। भले ही रितु का चेहरा जल गय हो लेकिन वह कई  फैशन डिजाइनर्स के कार्यक्रमों में भाग लेती हैं।

कविताओं के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले प्रसून कुमार मिश्र वरिष्ट पत्रकार, पर्यावरणविद कविता आशोक, पंजाब में स्वच्छता पर कार्य कर रहीं कोमल खत्री, शैलेश सिन्हा, स्वयं नेत्रहीन होकर नेत्रहीनों के लिए कार्य कर रहे शिवाजी पाण्डेय, बिहार के कोसी क्षेत्र में कार्यरत ऋचा एवं अन्य दस लोगों को यह अवॉर्ड दिया गया। ये सब देश के वे लोग हैं जिन्होंने समाज से हटकर सोचा और अपने नए आयाम गढ़े हैं।

लिहाजा ऐसे ही लोगों के लिए सरकार उन्नत भारत जैसे अभियान चलाती है जिन्हें समाज में सम्मानित किया जाता है। उन्नत भारत के संस्थापक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस अभियान से जुड़े लोग समाज के छुपे हुए हीरोज को तलाशती है और उन्हें उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित करती है ताकि वह दूसरों के लिए प्रेरणा बने और अपनी एक अहम पहचान बन सके। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में हुआ।