कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम उदयपुर चिंतन शिविर में दिए गए एक बयान के कारण चर्चाओं में हैं। प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि अगर राहुल गांधी नहीं मान रहे हैं तो प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान सौंप दी जाए। इस बयान को लोग उनके खिलाफ भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा है कि कांग्रेस में हर तरफ शकुनि ही शकुनि हैं।

प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा- “महाभारत में सिर्फ एक शकुनि था, मगर कांग्रेस में तो हर तरफ शकुनि ही शकुनि हैं, बेचारा अकेला अभिमन्यु कैसे बचेगा”। दरअसल जिस ट्वीट को आचार्य ने शेयर किया था, उसमें कहा गया था कि प्रमोद कष्णम के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा ताकि गांधी परिवार में मतभेद पैदा हो सके।

क्या कहा था- उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा- “दो साल से राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की जा रही है। अगर वह तैयार नहीं हैं, तो प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए”।

उनके इसी बयान को लेकर पार्टी के अंदर ही लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं। हालांकि जिस समय आचार्य प्रमोद ये बातें कह रहे थे उस समय मंच पर प्रियंका और सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। आचार्य के इस बयान पर शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसी बीच प्रमोद कृष्णम को लेकर अटकलें हैं कि उन्हें यूपी में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में अयोध्या पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ताजमहल और कुतुब मीनार को लेकर जारी विवाद पर कहा था कि ये भारत सरकार के अधीन है, इसलिए इसे हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए। वहीं ज्ञानवापी मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मामला अभी न्यायलय में है, इसलिए उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। जो कोर्ट का आदेश होगा, वही सभी को मंजूर होगा।