Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में एक लड़की की मौत पर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल 23 अगस्त को दुमका में एक सिरफिरे ने 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। हमले में 90 फीसदी तक जल गई लड़की का रांची में इलाज चल रहा था, जिसके बाद पांच दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने वाली छात्रा की मौत हो गई थी। इस बीच रविवार को आरोपी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी में मुस्कुरा दिख रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि आरोपी शाहरुख के हाथों में बेड़ियां लगी हैं और वह कुछ पुलिसवालों से घिरा हुआ है, बावजूद इसके वह बेशर्मी से हंस रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जब पुलिस उसे अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए ले जा रही थी तब वह हंस रहा था। यहां तक कि पुलिस की गाड़ी में बैठने के बाद भी आरोपी शाहरुख मुस्कुरा रहा है। वह अपने गालों और चेहरे पर हाथ फेरता हुआ भी नजर आ रहा है।
फोन पर बात करने से मना करने पर लगाई आग: गौरतलब है कि मृतक छात्रा ने अपने बयान में कहा था कि शाहरुख उसे पिछले करीब दो सालों से परेशान कर रहा था। 19 साल की अंकिता ने बताया था कि शाहरुख ने उसकी एक सहेली से उसका मोबाइल नंबर लिया था। जब उसने शाहरुख से फोन पर बात करने से इनकार कर दिया था तब शाहरुख ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।
इलाज के दौरान छात्रा की मौत: 90 फीसदी जल चुकी अंकिता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में कहा था कि शाहरुख ने उन्हें फोन कर बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ दिनों पहले जब वह अपने घर में सो रही थीं तब शाहरुख ने पेट्रोल डाल कर उन्हें आग के हवाले कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख फरार हो गया था।
उसके बाद पीड़िता को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी। आरोपी को घटना वाले दिन (23 अगस्त) को ही अरेस्ट कर लिया गया था।
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। रविवार को जब लड़की की अंतिम यात्रा निकाली गई तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है।