मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 53 फीसद था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने दिन में तेज सतही हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

आइएमडी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि, आइएमडी के अनुसार कम से कम एक सप्ताह तक लू चलने के आसार नहीं हैं। ऐसी स्थिति कुछ इलाकों में उत्पन्न हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

24 घंटे में बिजली की मांग 479 मेगावाट बढ़ी

गर्म हवाओं से तप रहे दिल्ली वाले घरों में दुबक गए हैं। गर्मी से बचने के लिए पंखे, कूलर और एअर कंडीशन का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे है। इसका असर सोमवार को दिल्ली की बिजली मांग पर साफ नजर आया। गर्मी बढ़ने की वजह से 24 घंटों के अंदर बिजली की अधिकतम मांग में 479 मेगावाट इजाफा दर्ज किया गया है। बिजली की अधिकतम मांग 6715 मेगावाट दर्ज की गई जबकि रविवार को यह मांग 6236 मेगावाट तक पहुंची थी।

अधिक मांग के वक्त भी उत्तरी ग्रिड में पर्याप्त बिजली उपलब्ध थी। इस वजह से ग्रिड फ्रिक्वेंसी हर्ट्स से अधिक दर्ज की गई हालांकि दिल्ली के विभिन्न बिजली संयंत्र से केवल 644 मेगावाट तक का ही उत्पादन हो रहा था। बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों में किए गए समझौतों और बैंकिंग के माध्यम से जमा की गई बिजली की मदद से इस मांग को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। अब तक दिल्ली के अंदर बिजली की सर्वाधिक मांग 7695 मेगावाट दर्ज की जा चुकी है। यह मांग बीते वर्ष 9 जून 2022 में दर्ज की गई थी।