‘तृणमूल-एह नबजोवार’ के तहत पूरे पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने लोगों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है। समिति लोगों की शिकायतों पर एक्शन लेने के लिए काम करेगी। पार्टी के लोगों को कहना है कि अभिषेक लोगों की समस्याओं को लेकर बेहद संजीदा हैं। इसी वजह से उन्होंने एक समिति बनाकर समस्याओं के समाधान की पहल की है।

अभिषेक बनर्जी 25 अप्रैल से ‘तृणमूल-एह नबजोवार’ नाम का जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वो पूरे राज्य की यात्रा कर लोगों से मिल रहे हैं। उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने 25 अप्रैल को कूच बिहार जिले से अपना अभियान शुरू किया था और अब तक आठ जिलों में 2 हजार किलोमीटर से अधिक यात्रा कर चुके हैं। उनका अभियान जून के तीसरे सप्ताह में दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में समाप्त होगा।

अभिषेक ने की दुर्गापुर अधिवेशन शिविर में समीक्षा बैठक

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने बीती रात को दुर्गापुर अधिवेशन शिविर में लोगों की चिंताओं पर समीक्षा बैठक की। ये सारी समस्याएं उन्हें यात्रा के दौरान पता चल रही हैं। उन्होंने दिक्कतों को जल्दी से जल्दी सुलझाने को कहा है। बनर्जी ने बैठक में कहा कि नेताओं की एक समिति बनाई जाएगी जो लंबित विषयों की स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखेगी।

पार्टी के एक नेता का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी का एक सूत्रीय प्रोग्राम है कि लोगों को जो भी परेशानी हो रही है उस पर पार्टी नेता नजर रखें और उनके समाधान के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाए। प्रशासनिक स्तर पर कोई अड़चन आती है तो इसकी जानकारी उनको दी जाए। वो पूरी कोशिश करेंगी कि कहीं पर कोई व्यवधान न खड़ा हो।

उनका कहना है कि लोगों ने टीएमसी को सत्ता के शीर्ष पायदान तक पहुंचाया है। उन्हें सरकार से जो भी अपेक्षाएं हैं उनको पूरा करने के लिए यथासंभव कदम उठाए जाए। सरकार इस तरह से काम करे जिससे लोगों की परेशानियों का हल हो सके। जनता की परेशानी दूर होंगी तभी वो पार्टी के नेताओं से जुड़ेगी। इससे टीएमसी का जनाधार भी और ज्यादा व्यापक हो सकेगा।