टीएमसी के महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने बीजेपी के झूठ को बेनकाब कर दिया है कि बंगाल में एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं। सांसद ने भाजपा से बंगाल को बदनाम करने के लिए माफी की मांग की है।

जानकारी दे दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी, जिसमें मृत्यु और पलायन सहित कई कारणों स 58 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम हट चुके हैं।

‘लोगों से माफी मांगनी चाहिए’

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने यह दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ घुसपैठिए रह रहे हैं, अब उनकी पोल खोल गई है। चुनाव आयोग ने बीजेपी के झूठ को बेनकाब कर दिया है। सांसद ने चुनाव आयोग के आंकड़ों के हवाले से कहा कि चुनाव आयोग कह रहा है कि राज्य में करीब 1.83 लाख फर्जी वोटर पाए गए। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें (बीजेपी) बंगाल को घुसपैठियों का अड्डा कहकर बदनाम करने के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

बंगालियों को बांग्लादेशी कहकर बदनाम कर रहे

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी जिस तरह सभी बंगालियों को बांग्लादेशी कहकर बदनाम कर रही है, वह शर्मनाक है। यह अब रुकना चाहिए और उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए। आगे कहा कि एसआईआर प्रक्रिया अभी अपने शुरुआती चरण में है। सांसद ने कहा कि अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं है। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभी 45 दिन बचे हुए हैं।

अमित शाह पर भी साधा निशाना

सांसद अभिषेक बनर्जी ने घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर सच में पश्चिम बंगाल में घुसपैठ हो रही है, तो गृहमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए क्योंकि बॉर्डर की सुरक्षा केंद्र सरकार के अधीन है।

यह भी पढ़ें: ‘कुंभ में इतने मरे, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मची’, मेसी के इवेंट में अफरा-तफरी पर अभिषेक बनर्जी ने किया बंगाल सरकार का बचाव